script8 हजार दलित,आदिवासी छात्रों को RSS करायेगा महाकुंभ का अमृत दर्शन | RSS will provide Amrit Darshan of Maha Kumbh to 8 thousand Dalit and tribal students, | Patrika News
प्रयागराज

8 हजार दलित,आदिवासी छात्रों को RSS करायेगा महाकुंभ का अमृत दर्शन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश के दलित, आदिवासी छात्रों को भारतीय संस्कृति से जुड़ाव के लिए महाकुंभ में उनके परिवार सहित भ्रमण कराएगा। इसके लिए संघ के अनुषांगिक संगठन तैयारी किए हैं।

प्रयागराजJan 17, 2025 / 11:53 am

anoop shukla

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महाकुंभ में आठ हजार दलित,आदिवासी छात्रों को कुंभ दर्शन कराएगा। यह काम संघ की शिक्षा शाखा, विद्या भारती इस कार्य को पूर्ण करेगी। यहां 10 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को उनके माता-पिता के साथ कुंभ मेले का दौरा कराया जाएगा। विद्या भारती के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य इन बच्चों को हिंदू परंपराओं, भारतीय संस्कृति और महाकुंभ के आध्यात्मिक महत्व से परिचित कराना है, ताकि वे धर्मांतरण के प्रयासों से प्रभावित न हों।
यह भी पढ़ें

महानिर्वाणी अखाड़े में दो ध्वज फहराने की परंपरा, जानिए क्या है 375 साल पुराना इतिहास

संतों के आश्रम, अखाड़ों और संगम घाट का होगा दर्शन

अवध क्षेत्र के सेवा भारती स्कूलों के प्रशिक्षक रामजी सिंह ने बताया कि इन छात्रों को संतों के आश्रम, अखाड़ों और संगम घाट पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, “इस यात्रा से बच्चे भारतीय परंपराओं और महाकुंभ के आध्यात्मिक पहलुओं को समझ सकेंगे। यह उन्हें धर्मांतरण के दुष्प्रभावों से बचाने और अपनी जड़ों से जोड़ने में मदद करेगा।विद्या भारती के संस्कार केंद्र, जो मुख्य रूप से गरीब और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं, इस कार्यक्रम के केंद्र में हैं। इन केंद्रों में बच्चों को न केवल नियमित स्कूली शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें भारत माता की पूजा, राष्ट्रभक्ति के गीत, और बड़ों का सम्मान करना भी सिखाया जाता है।

छात्रों के माता पिता के ठहरने की भी है व्यवस्था

कुंभ यात्रा के दौरान छात्रों और उनके माता-पिता के ठहरने के लिए मेला क्षेत्र के सेक्टर 9 में एक विशेष शिविर स्थापित किया गया है। यात्रा के बाद, छात्रों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक सत्र का आयोजन भी होगा।अवध क्षेत्र के 14 जिलों से करीब 2100 छात्र 16 से 18 जनवरी के बीच कुंभ मेले में शामिल होंगे। इसके बाद, गोरखपुर, काशी, और कानपुर क्षेत्रों से छात्रों के समूह क्रमशः 24 से 26 जनवरी और अन्य दिनों में यात्रा करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए भी इसी तरह की योजना पर काम हो रहा है।

Hindi News / Prayagraj / 8 हजार दलित,आदिवासी छात्रों को RSS करायेगा महाकुंभ का अमृत दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो