scriptराजा भैया का राजस्‍थान से है खास लगाव, महाराणा प्रताप के वंशज से है ये रिश्ता | Raja bhaiya and Lakshyaraj Singh Mewar is a good friend | Patrika News
प्रयागराज

राजा भैया का राजस्‍थान से है खास लगाव, महाराणा प्रताप के वंशज से है ये रिश्ता

यूपी के प्रतापगढ़ में भदरी राजपरिवार के राजा भैया बहुत लोकप्रिय हैं। उनका राजस्‍थान से खास लगाव है। राजस्‍थान में बने कपड़े पहनते हैं। क्या आपको पता है राजा भैया का राजस्‍थान खास लगाव क्यों हैं।

प्रयागराजNov 07, 2023 / 02:23 pm

Upendra Singh

raja_.jpg
कुंडा के विधायक राजा भैया और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बहुत अच्छे दोस्त हैं। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के वंशज हैं। पिछले साल राजा भैया उदयपुर के सिटी पैलेस में पहुंचे थे। तब डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की थी। राजा भैया की मेवाड़ी परंपरानुसार आगवानी की थी।
मेवाड़ और प्रतापगढ़ रियासत में है खास कनेक्‍शन
मेवाड़ और प्रतापगढ़ रियासत के बीच बहुत समय से संबंध रहे हैं। दोनों लोगों ने सर्व समाज की सेवा के साथ इन रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। राजा भैया ने लक्ष्यराज सिंह को यूपी आने का निमंत्रण दिया था।
राजस्‍थान में बनते हैं राजा भैया के कपड़े
राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक के मामले में सुर्खियों में बने हुए हैं। दिल्ली के साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने तलाक की अर्जी लगाई है। भानवी सिंह कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दखिल की। उन्होंने कोर्ट में राजा भैया की लाइफ स्टाइल का जिक्र करते हुए दस लाख रुपए हर महीने गुजारा भत्ता की डिमांड की। राजा भैया की तरह ही आलीशान कोठी और लाइफस्टाइल में रहना चाहती हैं। भानवी सिंह ने बताया था कि राजा भैया के कपड़े जयपुर में बनते हैं।

Hindi News / Prayagraj / राजा भैया का राजस्‍थान से है खास लगाव, महाराणा प्रताप के वंशज से है ये रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो