script2949 करोड़ में 150 किलोमीटर बिछेगी तीसरी रेल लाइन, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ | Railway update: Third railway line will be laid for 150 km from Prayagraj to PPDU for 2949 crores, trains will run at a speed of 160 km per hour. | Patrika News
प्रयागराज

2949 करोड़ में 150 किलोमीटर बिछेगी तीसरी रेल लाइन, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ

Railway update: यूपी के प्रयागराज से पीडीडीयू तक तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में रेल संपर्क व्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। यह परियोजना 2949 करोड़ की लागत से बनेगी।150 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इससे यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी। उक्त परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिसंबर 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रयागराजSep 10, 2024 / 08:34 am

Krishna Rai

Railway update: ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन तक तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें 2649 करोड़ की लागत आएगी। योजना के पहले फेज में करछना से छिवकी के बीच रेल लाइन का निर्माण हो चुका है। इस पर ट्रेनें दौड़ रही हैं।दूसरे फेज में मीरजापुर के नरायनपुर और जिवनाथपुर के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू हो गया है। जो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। तीसरे फेज में कैलहट व नरायनपुर के बीच काम शुरू होगा। उप मुख्य अभियंता निर्माण (प्रथम) सुजीत कुमार की देखरेख में काम कराया रहा है।
यह भी होंगे बदलाव (Railway update)
परियोजना के रूट पर आने वाले पुराने ब्रिजों का दायरा बढ़ाया जाएगा। जरगो नदी पर पुल का निर्माण होगा रेलवे की ओर से सिग्नल का काम होगा। वीडियो पैनल लगाया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ (Railway update)
प्रयागराज से पीडीडीयू तक तीसरी रेल लाइन परियोजना (150 किमी) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, 20 दिन के अंदर भू-स्वामियों से दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।
यह होंगे फायदे
Railway update: इस परियोजना के बाद 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। ट्रेनें लेट नहीं होंगी। मेंटीनेन्स के लिए ब्लाक के दौरान रेलगाड़ियां प्रभावित नहीं होंगी।
पीआरओ प्रयागराज, अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज से पीडीडीयू तक तीसरी लाइन का निर्माण चल रहा है। तीन फेज में यह काम होना है। निर्माण पूरा होते ही यात्रियों को सहुलियत मिलेगी। ट्रेने लेट नहीं होंगी।

Hindi News / Prayagraj / 2949 करोड़ में 150 किलोमीटर बिछेगी तीसरी रेल लाइन, 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, इन शहरों को होगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो