Radha krishna: मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर आश्रम के सामने किसी ने मूर्ति देखी तो आश्रम के महंत को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक पत्र मिला। इसमें चोर ने पश्चाताप करने के साथ क्षमा मांगते हुए मूर्ति लौटाने की बात लिखी थी। जिसके बाद मूर्ति को मंदिर में रखा गया।