आगामी साल २०२६ में प्रयागराज जंक्शन पूरी तरह से बदल जाएगा। इस स्टेशन को पूरी तरह से दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाएगा। जिसके लिए ४२ लिफ्ट और २९ एस्केलेटर भी बनाया जाएगा। जिससे लोगों को सीढिय़ों पर चढऩे से निजात मिलेगी। दिव्यागों के लिए बैठने का भी विशेष इंतजाम होगा। इतना ही नहीं सुंदरता के लिए संगम, अक्षयवट, सहित कई पुराने धार्मिक स्थलों की क्षवि भी उकेरी जाएगी। बाहर से देखने में यह बिल्कुल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा।