प्रयागराज

यूपी में अपने खर्च से ज्यादा विद्युत उत्पादन करने वाला पहला रेलवे स्टेशन होगा प्रयागराज जंक्शन

जल्द ही आने वाले समय में प्रयागराज जंक्शन उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा जो अपने खर्च से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगा।

प्रयागराजDec 14, 2023 / 04:53 pm

Krishna Rai

प्रयागराज: प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा जो अपने खर्च से ज्यादा बिजली उत्पादन करेगा। इसके नवनिर्माण में सौर ऊर्जा उत्पादन को विशेष ध्यान में रखा जा रहा है। बतादें कि प्रयागराज जंक्शन के पनर्विकास पर कुल लगभग ९६० करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं। इसमें सौर ऊर्जा उत्पादन व्यवस्था भी प्राथमिकता पर है। जिसमें ३० लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इस उत्पादन के शुरू होने के बाद से प्रयागराज जंक्शन अपने ही सौर ऊर्जा से पूरी तरह से रोशन होगा। इससे लगभग डेढ़ करोड़ रूपये राजस्व की भी बचत होगी। इसके सेटअप के लिए प्लेटफार्म का टीनशेट पूरी तरह से आधुनिक सोलर पैनल से लैस होगा। अनुमान है कि अपने खर्च से ज्यादा बिजली यहां उत्पादित होगी।
पुनर्विकास के बाद खास होगा प्रयागराज जंक्शन
आगामी साल २०२६ में प्रयागराज जंक्शन पूरी तरह से बदल जाएगा। इस स्टेशन को पूरी तरह से दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाएगा। जिसके लिए ४२ लिफ्ट और २९ एस्केलेटर भी बनाया जाएगा। जिससे लोगों को सीढिय़ों पर चढऩे से निजात मिलेगी। दिव्यागों के लिए बैठने का भी विशेष इंतजाम होगा। इतना ही नहीं सुंदरता के लिए संगम, अक्षयवट, सहित कई पुराने धार्मिक स्थलों की क्षवि भी उकेरी जाएगी। बाहर से देखने में यह बिल्कुल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में अपने खर्च से ज्यादा विद्युत उत्पादन करने वाला पहला रेलवे स्टेशन होगा प्रयागराज जंक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.