scriptमुख्यमंत्री योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा पूरा महाकुंभ, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में करेगी कैबिनेट मीटिंग | Chief Minister Yogi saw the entire Maha Kumbh from a helicopter, UP government will hold a cabinet meeting in Prayagraj on January 22 | Patrika News
प्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा पूरा महाकुंभ, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में करेगी कैबिनेट मीटिंग

mahakumbh 2025: महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री आज पांच घंटे प्रयागराज में रहेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। साथ ही 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियों पर भी मंथन करेंगे।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 01:58 pm

Aman Pandey

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। रविवार को प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया। थोड़ी देर में वह अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान, मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी के दिन जब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे, तो भीड़ को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से कैसे संभालना है, इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा, 22 जनवरी को महाकुंभ के दौरान होने वाली कैबिनेट मीटिंग की तैयारियों और प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

27 जनवरी को प्रयागराज आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

महाकुंभ में अब तक कुल 8 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह भी कुंभ आएंगे।

100 महिला साधु बन रहीं हैं नागा संन्यासी

महाकुंभ में धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे हैं। 100 महिला साधु नागा संन्यासी बन रहीं हैं। रविवार को नागा साधु बनने वाली महिलाएं संगम घाट पर अपने केश कटवाए। इसके बाद जीते जी खुद का पिंडदान किया। अपनी सात पीढ़ियों का भी पिंडदान किया है। संगम पर 17 पिंड बनाए, जिनमें से 16 उनकी सात पीढ़ियों के थे और एक उनका खुद का था।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में पकड़े गए यूपी के इस जिले के 8 शातिर चोर, सोशल मीडिया पर यूजर बोले नाक कटा लिया

20 जनवरी को आचार्य महामंडलेश्वर मंत्र देंगे। इस बीच उनकी कठिन साधना चलती रहेगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को तड़के सभी महिलाएं नागा संन्यास की दीक्षा लेंगी।

Hindi News / Prayagraj / मुख्यमंत्री योगी ने हेलिकॉप्टर से देखा पूरा महाकुंभ, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में करेगी कैबिनेट मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो