यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बवाल करने वाले पर सीएम योगी की सख्ती, 900 पर मुकदमा, 60 गिरफ्तार यूपी बोर्ड बोर्ड के सभापति एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अथवा 16 जुलाई तक घोषित करने की बात कही है। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त करने के बाद जुलाई के दूसरे सप्ताह में परिणाम में घोषित करने की बात कही थी। हाईस्कूल परीक्षा में 29 लाख से अधिक और इंटरमीडिएट में 26 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए दिन रात तैयारी चल रही है। पहली बार बोर्ड की ओर से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बिना किसी परीक्षा के जारी किया जा रहा है।
असंतुष्ट परीक्षार्थियों को मिलेगा मौका :- 10वीं का रिजल्ट 9वीं के मार्क्स के आधार पर तथा 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के इंटरनल मार्क्स के आधार पर तैयार किया गया है। बोर्ड अपनी मार्किंग स्कीम पहले ही जारी कर चुका है। बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।