scriptPrayagraj News : प्रयागराज को 131 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj News : प्रयागराज को 131 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Yogi Adityanath news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से परेड मैदान में उतरेंगे। पहले वह हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह मोटरबोट से संगम दर्शन तथा कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 50 मिनट तक अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं के संतों से वार्ता करेंगे।

प्रयागराजOct 05, 2024 / 04:10 pm

anoop shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को मेला कार्यालय में होने वाली बैठक में 131 करोड़ रुपये से अधिक लागत की डेढ़ दर्जन से अधिक परियोजनाओं पर मुहर लगने की उम्मीद है।महाकुंभ के इन प्रस्तावों को शुक्रवार को प्रस्तावित शीर्ष समिति की बैठक में रखा जाना था लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को इसे स्थगित कर दिया गया।

रविवार सुबह दस बजे सीएम का हेलिकॉप्टर होगा लैंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह 10 बजे हेलिकॉप्टर से परेड मैदान में उतरेंगे। पहले वह हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह मोटरबोट से संगम दर्शन तथा कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 50 मिनट तक अखाड़ों तथा अन्य संस्थाओं के संतों से वार्ता करेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री करीब 12 बजे आईसीसीसी स्थित मेला कार्यालय में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

महाकुंभ के कार्यों को प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जायेगा प्रस्तुत

इस दौरान अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव महाकुंभ के कार्यों का प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इसी क्रम में शीर्ष समिति की बैठक के प्रस्तावों को भी रखे जाने की तैयारी है।इसमें मजार चौराहा से आईईआरटी रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण, झूंसी में त्रिवेणी मार्ग से समुद्रकूप मार्ग निर्माण, संगम तट पर स्नान क्षेत्र में वृद्धि, महाकुंभ आयोजन के दौरान शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए 3200 कर्मचारियों की नियुक्ति, चार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाए जाने समेत डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्ताव शामिल हैं। इन पर 131 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। मुख्यमंत्री की बैठक में इनके अलावा कई अन्य निर्माण कार्यों पर भी मुहर लगने की उम्मीद है।

इन विभागों पर हुई धन वर्षा

लोक निर्माण रैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 281.84,लोक निर्माण झूंसी में त्रिवेणी मार्ग से समुद्रकूप मार्ग तक निर्माण 90.64,लोक निर्माण अस्थाई स्टोर 798.17,सिंचाई संगम पर स्नान घाट का विस्तार 1921.73,नगर निगम शहर में सफाई के लिए 3200 कर्मचारियों की नियुक्ति 1635.84,नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण 240.60,नगर निगम कृष्णा पार्क में पौधरोपण एवं सुंदरीकरण 203.78,नगर निगम लल्ला चुंगी तिकोना पार्क का सुंदरीकरण 107.34,नगर निगम सीएनजी प्लांट का विद्युत कनेक्शन 382.56,नगर निगम स्टेशनों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण 156.61,पर्यटन चार विश्व रिकार्ड 487.00,बिजली स्टील ट्यूबलर पोल की खरीद 2847.40,पुलिस थाना का निर्माण 19.304,सीएंडडीएस एसएसपी कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र 364.94,सीएंडडीएस पुलिस लाइन में भवन निर्माण 368.90,सीएंडडीएस पुलिस लाइन में जीर्णोद्धार कार्य 48.61,खाद्य एवं रसद खाद्यान्न एवं रसोई गैस की उपलब्धता 4313.70,पीडीए शास्त्री एवं फाफामऊ पुल पर वर्टिकल गार्डेन का निर्माण 493.40,पीडीए यमुना रिवर फ्रंट 497.80,पर्यटन विशेष अतिथियों के लिए स्मृति चिह्न 100.00 है।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj News : प्रयागराज को 131 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो