scriptरेप के बाद ढाई घंटे तक दर-दर मदद मांगती रही प्रयागराज की बेटी, लहूलुहान देख लोगों ने बंद किए दरवाजे | Prayagraj girl raped in Ujjain left bleeding and half naked | Patrika News
प्रयागराज

रेप के बाद ढाई घंटे तक दर-दर मदद मांगती रही प्रयागराज की बेटी, लहूलुहान देख लोगों ने बंद किए दरवाजे

मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दिल्ली में हुए पहले निर्भया जैसा कांड सामने आया है,बाबा महाकाल कि नगरी में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया एवम उसके प्राइवेट को नुकसान पहुंचा कर छोड़ दिया गया बाबा महाकाल की नगरी में दर दर भटकती रही नाबालिक किसी ने मदद तक नहीं की..

प्रयागराजSep 27, 2023 / 09:09 pm

Pravin Kumar

prayagraj_girl_raped_in_ujjain.jpg
प्रयागराज(Prayagraj ): मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जिले में, दिल्ली में हुए निर्भया कांड की तरह नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामले सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया एवं उसके प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचाया गया दुष्कर्म के बाद बदमाशों ने नाबालिक लड़की को अर्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया वह करीब ढाई से तीन घंटो तक इधर-उधर भटकती रही। लगातार लोगों से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन नाबालिक लडकी की किसी ने भी कोई मदद नहीं की।
नाबालिक लडकी भटकते–भटकते महाकाल थाना क्षेत्र में पहुंची किसी ने डायल 100 पर सूचना दी कि तभी मौके पर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा मय फोर्स के साथ पहुंचे और लड़की को चरक अस्पताल में मेडिकल कराया गया हालत गंभीर होने पर इंदौर के अस्पताल में रेफर किया गया अब उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है इस घटना ने न सिर्फ बाबा महाकाल की नगरी को शर्मशार कर दिया बल्कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।
एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत एसआईटी टीम का गठन किया

नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होते ही उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन वर्मा ने एसआईटी टीम बनाई हैं। क्षेत्र के 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले रहे हैं जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
प्रयागराज से उज्जैन कैसे पहुंची युवती

पुलिस लगातार यह भी जांच कर रही है नाबालिक लड़की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली है वह इससे पहले कभी उज्जैन आई नहीं थी वह आखिर उज्जैन कैसे पहुंची किसके साथ पहुंची किसने किया दुष्कर्म एसआईटी टीम लगातार मामले की जांच कर रही हैं ।

Hindi News / Prayagraj / रेप के बाद ढाई घंटे तक दर-दर मदद मांगती रही प्रयागराज की बेटी, लहूलुहान देख लोगों ने बंद किए दरवाजे

ट्रेंडिंग वीडियो