scriptPrayagraj express: दुल्हान की तरह सजधज कर निकली प्रयागराज एक्सप्रेस, जाने क्यों मनाया गया ट्रेन उत्सव | Prayagraj Express turns 40, celebration celebrated with pomp | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj express: दुल्हान की तरह सजधज कर निकली प्रयागराज एक्सप्रेस, जाने क्यों मनाया गया ट्रेन उत्सव

prayagraj express: प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज दुल्हन की तरह सजधज कर रवाना हुई। इस दौरान रेल अधिकारियों द्वारा केक काटकर बधाई दी गई।

प्रयागराजJul 17, 2024 / 09:33 am

Krishna Rai

prayagraj express
Prayagraj express celebration: मंगलवार की रात लगभगद 10 बजे प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली स्पेशन ट्रेन दुल्हन की तरह सजधज कर निकली तो यात्री भी हैरान रह गए। प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन के आते ही टन टन की आवाज हुई और एक मिनट तक यह आवाज पूरे स्टेशन पर गंूजती रही। यात्री हैरान थे कि आखिर यह उत्सव किस बात का है। यह उत्सव था प्रयागराज एक्सप्रेस के 40 साल सफलता से पूरे करने का। 40वें साल के पहले दिन की यात्रा पर इस ट्रेन को बड़े ही साज सज्जा के साथ रवाना किया गया। सभी यात्रियों को बधाई देते हुए केक और मिठाई भी बांटी गई।
इंजन के पास काटा गया केक
प्रयागराज एक्सप्रेस के चालीस साल सफलता से पूरे होनेे पर 41वें साल के पहले दिन रेल अधिकारियों ने बड़े ही धूमधाम से उत्सव मनाया। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने के बाद इंजन के सामने केक काटकर लोगों में खुशियों के साथ बांटा गया। सभी को खूब बधाइयां दी गईं।
16 जुलाई 1984 को पहली बार चली थी (Prayagraj express celebration) प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज से दिल्ली के लिए जाने वाली स्पेशन ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 16 जुलाई 1984 में शुरू हुआ था। तब से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन पहली पंसद थी। इसके चालीस साल पूरे होने पर खुब जश्र मनाया गया। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, पीआरओ अमित सिंह, स्टेशन मैनेजर दिलीप ठाकुर आदि अधिकारियों ने सभी को बधाई दी।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj express: दुल्हान की तरह सजधज कर निकली प्रयागराज एक्सप्रेस, जाने क्यों मनाया गया ट्रेन उत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो