scriptprayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम | Prayagraj authority pasted notice at the miscreants' house | Patrika News
प्रयागराज

prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम

प्रयागराज प्राधिकरण ने एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई भाई सैयद मकसूद अहमद के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। यह नोटिस तब जारी किया गया है, जब अटाला बवाल के पखवारे भर बाद भी शाह आलम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है और उसकी तलाश में खाक छाननी पड़ रही है। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मकान का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

प्रयागराजJun 26, 2022 / 09:14 am

Sumit Yadav

prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम

prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम

प्रयागराज: 10 जून को हुए प्रयागराज अटाला में बवाल को लेकर प्रयागराज प्रशासन सख्त रुख अपनाया है। कई दिनों से फरारी काट रहे उपद्रवियों की अब खैर नहीं होगी। इनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज प्राधिकरण ने एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई भाई सैयद मकसूद अहमद के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। यह नोटिस तब जारी किया गया है, जब अटाला बवाल के पखवारे भर बाद भी शाह आलम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है और उसकी तलाश में खाक छाननी पड़ रही है। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मकान का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। पीडीए की ओर से जारी नोटिस में अवैध निर्माण को लेकर 29 जून को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इन नोटिस के बाद एक बार फिर अटाला बवाल में नामजद लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार करेली के गौसनगर स्थित मकान नंबर-37/ 18 जे पर पीडीए द्वारा यह नोटिस चस्पा किया गया है। यह मकान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई सैयद मकसूद का है। इसी मकान में उनका भाई शाह आलम भी रहता है। 14 जून को जारी इस नोटिस को 24 जून को सैयद मकसूद के मकान पर चस्पा किया गया। इस पीडीए के जोन-दो के जोनल अधिकारी अजय कुमार की ओर से नोटिस उत्तर प्रदेश नगर नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) के तहत जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Prayagraj Violence : मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर ध्वस्तीकरण मामले में सोमवार को होगी सुनवाई, कोर्ट से की गई यह मांग

पीडीए की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रयागराज प्राधिकरण से बिना अनुमति लिए मकसूद ने उस स्थल पर करीब 40 फीट लंबे और 50 फीट चौड़े क्षेत्रफल में रोड वाइडिंग एवं सेट बैक कवर करते हुए पूर्व निर्मिथ भूतल और प्रथम तल पर निर्माण किया गया है। यह पूरी तरह से अवैध निर्माण है। जिसके कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा की जा रही है। इसके साथ ही नोटिस पर मकान पर किये गए अवैध निर्माण का भी फ़ोटो चस्पा किया गया है।
नोटिस से मचा हड़कंप

पीडीए के इस नोटिस चस्पा करने से एक फिर क्षेत्र में हड़कंप मचा है। फरारी काट रहे उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन सख्त है। इसके साथ ही अवैध निर्माण को लेकर पीडीए ने शाह आलम के भाई मकसूद अहमद को तलब किया गया है। इसकी वजह यह है कि मकान शाह आलम के भाई के नाम है, इसीलिए पीडीए ने सैयद मकसूद को तलब किया है।

Hindi News / Prayagraj / prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम

ट्रेंडिंग वीडियो