प्रयागराज प्राधिकरण ने एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई भाई सैयद मकसूद अहमद के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है। यह नोटिस तब जारी किया गया है, जब अटाला बवाल के पखवारे भर बाद भी शाह आलम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है और उसकी तलाश में खाक छाननी पड़ रही है। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो मकान का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
प्रयागराज•Jun 26, 2022 / 09:14 am•
Sumit Yadav
prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम
Hindi News / Prayagraj / prayagraj violence: अब फरारी काट रहे उपद्रवियों की नहीं होगी खैर, प्रयागराज प्राधिकरण ने घर पर चस्पा किया नोटिस, निशाने पर हैं कई नाम