इसे भी पढ़े-संगम नगरी पंहुचा जम्मू कश्मीर के हिन्दू श्रद्धालुओं का जत्था ,कहा भारत सरकार
माघ मेले की शुरुआत तीन दिनों बाद 10 जनवरी से होने जा रही है। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ संगम तट गुलजार हो जाएगा। मेले में दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष की तरह इस बार भी पहुंचने लगे हैं ।उनकी सहूलियत के लिए डाक विभाग में तैयारी कर रहा है मेला क्षेत्र में अस्थाई डाकघर स्थापित किया जा रहा है। यदि कोई भी श्रद्धालु या कल्पवासी आए और उसे पैसे की जरुरत पड़े तो तत्काल पैसे मिल सके इसके लिए डाक विभाग के कैंप में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी संचालित होगा। जिसमें आधार नंबर डालते ही स्क्रीन पर खाता धारक की सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी और खाते में धनराशि के मुताबिक उपभोक्ता को भुगतान किया जाएगा।
काली सड़क पर स्थापित
मेले में डाकघर काली सड़क पर स्थापित किया गया है यहां से ना सिर्फ पैसे के आदान प्रदान किए जाएंगे। बल्कि डाक विभाग द्वारा आप की चिठ्ठियाँ भी आ जा सकती हैं आप भी अपनी जरूरत की चीजों को पोस्ट कर सकते हैं माघ मेले में डाकिया भी तैनात होगा जो सही पते पर सही समय पर चिट्ठियां और संबंधित दस्तावेज पहुंचाएगा।प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक संजय जी अखाड़े के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई डाकघर बनाया गया है जिसमें बैंकिंग के साथ डाक सेवाओं की भी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी