प्रयागराज

Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से प्रयागराज, महाकुंभ आएंगे पीठाधीश्वर सहित 50 अनुयायी

Mahakumbh 2025: पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सच्चो सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज अपने 50 से अधिक अनुयायियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेंगे। गंगा स्नान और काशी यात्रा के लिए वे फरवरी में भारत आएंगे।

प्रयागराजJan 18, 2025 / 09:05 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सिंधी समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल सच्चो सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज और उनके 50 से अधिक अनुयायी प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारत आएंगे। ये सभी महाकुंभ में गंगा स्नान करेंगे और इसके लिए वीजा आवेदन कर चुके हैं। साईं साधराम महाराज, जो सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल की प्राकट्य स्थली रहड़की में स्थित सच्चो सतराम धाम के प्रमुख हैं, फरवरी में अपने शिष्यों और अनुयायियों के साथ महाकुंभ में शामिल होंगे।

फरवरी में आएंगे महाकुंभ

महाकुंभ के दौरान साईं साधराम महाराज और उनका समूह स्वामी अवधेशानंद महाराज के आश्रम में ठहरेगा। इसके बाद संगम के साथ वे काशी की यात्रा भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सच्चो सतराम धाम की महाराष्ट्र शाखा की देखरेख करने वाले प्रेम नारवानी ने जानकारी दी है कि महाराज फिलहाल सिंध प्रांत में हैं और फरवरी में महाकुंभ में आने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों की कैसे की जा रही गिनती?

काशी में होगा भव्य स्वागत

इस यात्रा में साईं साधराम महाराज के साथ उनके प्रमुख शिष्य, जैसे सतराम दास, अशोक कुमार, और श्रीचंद दासवानी, भी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सिंधी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश लालवानी ने बताया कि जब साईं साधराम महाराज काशी पहुंचेंगे, तो उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: धर्म ध्वजा के नीचे पुकार के साथ आरंभ हुई नागा दीक्षा, तपस्या के बाद होगा पिंडदान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाने की कर रहा तैयारी

Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से प्रयागराज, महाकुंभ आएंगे पीठाधीश्वर सहित 50 अनुयायी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों की कैसे की जा रही गिनती?

MahaKumbh 2025: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने तैयार किया इको फ्रेंडली शिविर, लोगों के लिए बना नजीर

महाकुंभ: गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में पवेलियन, हेल्पलाइन नंबर भी

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण शुरू, 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

प्रयागराज के लिए ट्रेनों से अछूता मेवाड़, सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन वह भी फुल

महाकुंभ में मुलायम की मूर्ती और मिल्कीपुर उपचुनाव, कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन ! आखिर क्या करें अखिलेश ?  

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से प्रयागराज, महाकुंभ आएंगे पीठाधीश्वर सहित 50 अनुयायी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.