प्रयागराज

यूट्यूबर्स की हरकतों पर भड़के साधु, चिमटे और मोर पंख से सिखाया सबक

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के अनोखे अनुभव चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर की बाबा ने पिटाई कर दी है।

प्रयागराजJan 13, 2025 / 03:34 pm

Sanjana Singh

Angry Saints in Mahakumbh

Mahakumbh 2025 Viral Moments: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। आस्था का यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यहां के अनोखे अनुभव और घटनाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से ‘सबक’ सिखाया, तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा उतारा। यह दिलचस्प वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

9 सालों से ऊपर उठाया है हाथ

महाकुंभ में पहुंचे महंत महाकाल गिरी बाबा अद्भुत पिछले 9 सालों से अपना हाथ हवा में उठाए हुए हैं। ये बाबा अपने हठ की वजह से काफी मशहूर हैं। एक बार फिर बाबा सुर्खियों में हैं और इसकी वजह कुछ और है। दरअसल, ध्यान में लीन बाबा के पास एक यूट्यूबर पहुंच गया और माइक लगाकर उनसे सवाल किया, “महाराज जी, आप संन्यासी संप्रदाय में कब से हैं?” बाबा ने सहजता से जवाब दिया, “बचपन से ही।” यूट्यूबर ने सवाल दोहराया, “बचपन से ही, महाराज जी?” इस पर बाबा मुस्कराते हुए बोले, “और क्या सोचा तुमने?”

चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई की

इसके बाद यूट्यूबर ने अगला सवाल किया, “महाराज जी, आप लोग भगवान का कौन सा भजन करते हैं?” इस सवाल पर बाबा का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने बगल में रखा चिमटा उठाकर यूट्यूबर की पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
यह भी पढ़ें

14 जनवरी को सबसे पहले संगम में कौन लगाएगा डुबकी? अमृत स्नान का समय जारी

मोर पंख से यूट्यूबर की हुई पिटाई

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में खड़ेश्वरी बाबा ने यूट्यूबर की मोर पंख से पिटाई की है। दरअसल, उन्हें एक यूट्यूबर माइक लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी बाबा को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्साते हुए यूट्यूबर की पिटाई कर दी। 
Mahakumbh 2025
यह भी पढ़ें

15 तस्वीरों में देखिए महाकुंभ के पहले स्नान का नजारा, भीड़ से सजा संगम

अनाज वाले बाबा को आया गुस्सा

यूट्यूबर ने महाकुंभ में पहुंचे अनाज वाले बाबा से उनके सिर पर उगी घास को देखने की इच्छा जाहिर की। उसने बाबा से सिर पर बंधे कपड़े को हटाने को कहा ताकि वह घास को ठीक से देख सके। बाबा यह सुनकर भड़क गए और गुस्से में बोले, “कोई चांस नहीं है। चले आते हो सुबह-सुबह। मुझे पुलिस चौकी पर ना जाना पड़े।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान, देखें तस्वीरें

mahakumbh 2025 के पहले दिन 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा, ट्रेन से पहुंचे इतने हजार यात्री

Maha kumbh 2025: हाथों में तिरंगा थामे अमृत स्नान करने महाकुंभ पहुंचे झारखंड से श्रद्धालु

बधाई… महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर मेले में जन्मे बजरंगी

Mahakumbh 2025: पहला ‘अमृत स्नान’ आज, मकर संक्रांति पर जुटेंगे लाखों लोग

महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की मौत, OPD पहुंचे 3000 मरीज

Mahakumbh Mela 2025: 16 नहीं 17 शृंगार करते हैं नागा साधु, जानें महत्व

Dense Fog Alert in UP: महाकुंभ में जाने या पतंग उड़ाने की कर रहे हैं तैयारी ! लें अपने शहर के मौसम की जानकारी 

Makar Sankranti Daan Aur Upay: मकर संक्रांति पर करें ये दान दूर हो जाएंगे कुंडली के दोष, जानें क्या करें उत्तरायण का उपाय

Mahakumbh 2025: अमृत स्नान पर आज 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नए रिकॉर्ड की ओर प्रयागराज 

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / यूट्यूबर्स की हरकतों पर भड़के साधु, चिमटे और मोर पंख से सिखाया सबक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.