9 सालों से ऊपर उठाया है हाथ
महाकुंभ में पहुंचे महंत महाकाल गिरी बाबा अद्भुत पिछले 9 सालों से अपना हाथ हवा में उठाए हुए हैं। ये बाबा अपने हठ की वजह से काफी मशहूर हैं। एक बार फिर बाबा सुर्खियों में हैं और इसकी वजह कुछ और है। दरअसल, ध्यान में लीन बाबा के पास एक यूट्यूबर पहुंच गया और माइक लगाकर उनसे सवाल किया, “महाराज जी, आप संन्यासी संप्रदाय में कब से हैं?” बाबा ने सहजता से जवाब दिया, “बचपन से ही।” यूट्यूबर ने सवाल दोहराया, “बचपन से ही, महाराज जी?” इस पर बाबा मुस्कराते हुए बोले, “और क्या सोचा तुमने?”चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई की
इसके बाद यूट्यूबर ने अगला सवाल किया, “महाराज जी, आप लोग भगवान का कौन सा भजन करते हैं?” इस सवाल पर बाबा का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने बगल में रखा चिमटा उठाकर यूट्यूबर की पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें
14 जनवरी को सबसे पहले संगम में कौन लगाएगा डुबकी? अमृत स्नान का समय जारी
मोर पंख से यूट्यूबर की हुई पिटाई
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में खड़ेश्वरी बाबा ने यूट्यूबर की मोर पंख से पिटाई की है। दरअसल, उन्हें एक यूट्यूबर माइक लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी बाबा को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्साते हुए यूट्यूबर की पिटाई कर दी। यह भी पढ़ें