प्रयागराज

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को दिव्य, स्वच्छ, सुरक्षित के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार स्वस्थ कुंभ बनाने में जुटी हुई है। आइये बताते हैं इस बार महाकुंभ क्या हैं स्वस्थ्य संबंधित सुविधाएं ? 

प्रयागराजJan 04, 2025 / 07:28 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को उत्तर प्रदेश सरकार दिव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल के साथ-साथ स्वस्थ्य महाकुंभ बनाने में जुटी हुई है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हॉस्पिटल बनाया गया है जिसमे ओपीडी की सुविधा भी दी जा रही है। 

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ? 

उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को आपातकालीन उपचार मुहैया कराने को लेकर रेलवे प्रबंधन सतर्क है। हमने 2019 कुंभ में भी ऐसा ही किया था। हमने 1 लाख से अधिक लोगों को ओपीडी सेवाएं प्रदान की और 3000 से अधिक गंभीर लोगों का इलाज किया।

सतर्क है रेल प्रशासन 

महाकुंभ में बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में हर आयु वर्ग के लोगों की महाकुंभ को लेकर ये आस्था होती है कि स्नान के बाद ही भोजन ग्रहण करेंगे या अत्यधिक भीड़ या बहुत ज्यादा ठंड लगने की वजह से बहुत से लोगों की तबियत खराब हो जाती है ऐसे में श्रद्धालुओं के उपचार के लिए ये हॉस्पिटल बनाया गया है। 

स्टेशन पर बना आईसीयू 

रेलवे हर प्लेटफार्म पर मेडिकल बूथ रखेगा। हर प्लेटफार्म पर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल की टीम तैनात रहेगी। वहां हर तरह की प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 6 बेडेड हॉस्पिटल है वहाँ भर्ती किया जायेगा। यहां मिनी आईसीयू भी बनाया गया है। 
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

5 स्टार होटल की तरह बने हैं कॉटेज 

महाकुंभ मेला 2025 से पहले, सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ तीर्थयात्रियों के लिए शानदार कॉटेज स्थापित किए गए हैं। ये कॉटेज वुष्णु निवास, अर्जुन निवास, राम निवास और कृष्ण निवास के नाम पर बनाये गए हैं। भारतीय आध्यात्मिक परम्परा के थीम पर ये कॉटेज बनाये गए हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Cold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें

महाकुंभ से साधू-संत जाएं तो अपने साथी को भी ले जाएं, संभल हिंसा पर अखिलेश का बड़ा आरोप 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ तक बरेली सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

महाकुंभ 2025: इन घाटों पर शाही स्नान करने का क्या है माहात्म्य, जानिए

महाकुंभ में Apple की मालकिन बनेंगी यजमान, सुधा मूर्ति भी आएंगी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे दिगंबर बाबा और एंबेसेडर बाबा, हमेशा एक हाथ रखते हैं ऊपर 

Mahakumbh 2025: संदिग्ध पाए जाने पर अपनाई जाएगी ये प्रक्रिया, सुरक्षा के सख्त इंतजाम  

Mahakumbh 2025: इस अखाड़े के प्रवेश के साथ महाकुंभ में पहुंचे भगवान सूर्य ! जानें महंत के क्या कहा  

कोरोना से भी खतरनाक वायरस का मिला भारत में पहला केस, महाकुंभ पर मंडराया खतरा!

Kumbh Waqf Board Dispute: ‘देश के कुछ कट्टरपंथी मुसलमान माहौल बिगाड़ना चाहते हैं’, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.