रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ?
उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को आपातकालीन उपचार मुहैया कराने को लेकर रेलवे प्रबंधन सतर्क है। हमने 2019 कुंभ में भी ऐसा ही किया था। हमने 1 लाख से अधिक लोगों को ओपीडी सेवाएं प्रदान की और 3000 से अधिक गंभीर लोगों का इलाज किया।सतर्क है रेल प्रशासन
महाकुंभ में बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में हर आयु वर्ग के लोगों की महाकुंभ को लेकर ये आस्था होती है कि स्नान के बाद ही भोजन ग्रहण करेंगे या अत्यधिक भीड़ या बहुत ज्यादा ठंड लगने की वजह से बहुत से लोगों की तबियत खराब हो जाती है ऐसे में श्रद्धालुओं के उपचार के लिए ये हॉस्पिटल बनाया गया है।स्टेशन पर बना आईसीयू
रेलवे हर प्लेटफार्म पर मेडिकल बूथ रखेगा। हर प्लेटफार्म पर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल की टीम तैनात रहेगी। वहां हर तरह की प्राथमिक चिकित्सा दी जाएगी। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है तो प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 6 बेडेड हॉस्पिटल है वहाँ भर्ती किया जायेगा। यहां मिनी आईसीयू भी बनाया गया है। यह भी पढ़ें