सुबह से ही लोगों ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर #महाकुंभ_अमृत_स्नान पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने महाकुंभ के वीडियो, फोटो और सूचनाएं पोस्ट कीं। नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।
हजारों श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया ने बनाया ट्रेंडिंग टॉपिक
हजारों यूजर्स ने इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की भारी संख्या, संगम स्नान और सनातन धर्म से जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। सीएम द्वारा इस हैशटैग पर प्रतिक्रिया देने के बाद इसे लेकर विचार प्रकट करने वालों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई और यह टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।