कैसा रहेगा 14-15 जनवरी का मौसम?
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 14 जनवरी को प्रयागराज में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान विजिबिलिटी 50-200 मीटर रहने की संभावना है। IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज और महाकुंभ नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 15 और 16 जनवरी को भी मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं है। यह भी पढ़ें: