सीएम योगी ने किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने वाले करीब 7 करोड़ श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया है। योगी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में कहा कि आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ, प्रयागराज में बृहस्पतिवार को 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें।
40-45 करोड़ भक्त जुटेंगे
महाकुंभ में योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40-45 करोड़ लोग आने वाले हैं। महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना इसी ओर इशारा कर रहा है। महाकुंभ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई। दो दिनों में 5.20 करोड़ ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। इस तरह, स्नानार्थियों की संख्या ने सात करोड़ को पार कर गई।