इसको ध्यान में रखते हुए, 13 और 14 जनवरी को यूपी रोडवेज ने अयोध्या और वाराणसी के लिए हर दस मिनट में बसें चलाने की योजना बनाई है। वहीं, चित्रकूट और विंध्याचल के लिए हर 20 से 30 मिनट पर बसें चलाने का प्रस्ताव है। अगर भीड़ अधिक बढ़ती है, तो इन रूट्स पर भी हर दस मिनट में बसें चलाई जा सकती हैं। फिलहाल, पहले स्नान पर्व के लिए विभिन्न दस रीजन की बसों का आगमन मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है।
आज से 15 जनवरी तक शटल बसों में मुफ्त सफर
शहर में 12 से 15 जनवरी तक शटल बसों में लोग मुफ्त सफर कर सकेंगे। स्नान पर्व के दौरान सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। 12 जनवरी को 200 शटल बसें चलाई जाएंगी, जबकि 13 और 14 जनवरी को 550 शटल बसें शहर की सड़कों पर संचालित होंगी। यह सुविधा 15 जनवरी तक जारी रहेगी।ऑटो / ई-रिक्शा में दो किमी का 10 रुपया
■प्रयागराज जंक्शन से बेरहाना- 20 रुपये, दारागंज-30, संगम – 30, छिवकी – 40, राजरूपपुर-15, करेली- 20, कचेहरी- 20, तेलियरगंज – 30 ■सिविल लाइंस से संगम – 20 रुपये, रामबाग – 10, अलोपीबाग- 15, प्रयागराज छिवकी – 40, सीएमपी 10, झंसी- 20, त्रिवेणीपुरम-25 ■ शांतिपुरम से तेलियरगंज 10 रुपये, इविवि- 15, संगम-30, चुंगी- 30 ■ गोविंदपुर से बैंक रोड 15 रुपये, कचेहरी – 20, रामबाग स्टेशन 45 ■ बैंक रोड से कचेहरी-10 रुपये, पानी की टंकी- 30
■ रामबाग नया पुल से लेप्रोसी 10 रुपये, नैनी- 15, घूरपुर- 20, गौहनिया- 30, करछना 30, छिवकी – 20 ■ प्रयागराज जंक्शन से मुंडेरा – 10 रुपये, बमरौली – 25, महगांव 30, मूरतगंज- 40, सूबेदारगंज- 20
यह भी पढ़ें