दोबारा जाते ही पहचान लिया अमिताभ ने
अमिताभ बच्चन की फैन जब उनसे दोबारा 2018 में मिलने गई तो बिग बी ने उन्हें तुरंत पहचान लिया। उनसे कहा कि आप इतने दिन कहां थी। इस बात से फैन काफी खुश हो गई। उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों को एक बार देखने के बाद पहचान लेते हैं। मैं भगवान से दुआ करती हूं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो।
उनकी फैन ने बताया कि मैं कई सालों से उनके फिल्मों की पेंटिंग बना रही हूं। एक फिल्म की दो से तीन पेंटिंग बनाती हूं। मैने मधुशाला की जो पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की थी उसे उन्होंने अपने ड्राइंग रूम में लगाया हुआ है।
उनकी इस अनोखी फैन ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन से उनकी फोन पर कभी-कभी बात भी होती रहती है। आज उनका 81 वां जन्मदिन है। हम उनके जन्मदिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं और उनकी तस्वीरों और पेंटिंग के जरिए हम उन्हें बधाई देना चाहते हैं कि वह हमेशा दीर्घायु रहें।