scriptअमिताभ बच्चन की ऐसी फैन, जिसकी पेंटिंग के बिग बी भी हैं दीवाने, अक्सर होती है दोनों में बातें | know unique fan of amitabh bachchan big b crazy about her painting | Patrika News
प्रयागराज

अमिताभ बच्चन की ऐसी फैन, जिसकी पेंटिंग के बिग बी भी हैं दीवाने, अक्सर होती है दोनों में बातें

आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। ऐसे में आज हम उनके एक अनोखे फैंन के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद ही आप जानते हों। आइये जानते हैं कि कौन है वो फैन और क्या है उनमें खास।

प्रयागराजOct 11, 2023 / 04:54 pm

Suvesh shukla

know unique fan of amitabh bachchan big b crazy about her painting

फैंस का घन्यवाद करते अमिताभ बच्चन

आज बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है वह आज 81 साल के हो गए हैं वहीं उनके फैंस रात से ही उन्हे जन्मदिन की बधाइयां देने में लगे हुए हैं साथ में खुद अमिताभ ने भी घर के बाहर आकर अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। ऐसे में आज हम उनके एक अनोखे फैंन के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद ही आप जानते हों। आइये जानते हैं कि कौन है वो फैन और क्या है उसमें खास।
दरअसल, अमिताभ बच्चन की जन्मभूमि प्रयागराज में उनकी एक फैन रहती हैं। जो 23 सालों से उनकी फिल्मों को देखती आ रही हैं और साथ ही उनकी हर फिल्म की पेंटिंग भी बनाती हैं। उनकी तमाम फिल्मों की पेंटिंग बनाकर वह साल 2011 में पहली बार अमिताभ से मिलने गईं।

दोबारा जाते ही पहचान लिया अमिताभ ने
अमिताभ बच्चन की फैन जब उनसे दोबारा 2018 में मिलने गई तो बिग बी ने उन्हें तुरंत पहचान लिया। उनसे कहा कि आप इतने दिन कहां थी। इस बात से फैन काफी खुश हो गई। उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों को एक बार देखने के बाद पहचान लेते हैं। मैं भगवान से दुआ करती हूं कि उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो।
amit_fan.jpg
बिग बी ने ड्राइंग रूम में लगा रखी है फैन की पेंटिंग
उनकी फैन ने बताया कि मैं कई सालों से उनके फिल्मों की पेंटिंग बना रही हूं। एक फिल्म की दो से तीन पेंटिंग बनाती हूं। मैने मधुशाला की जो पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की थी उसे उन्होंने अपने ड्राइंग रूम में लगाया हुआ है।
फोन पर होती है अक्सर बातें
उनकी इस अनोखी फैन ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन से उनकी फोन पर कभी-कभी बात भी होती रहती है। आज उनका 81 वां जन्मदिन है। हम उनके जन्मदिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं और उनकी तस्वीरों और पेंटिंग के जरिए हम उन्हें बधाई देना चाहते हैं कि वह हमेशा दीर्घायु रहें।
ut.jpg

Hindi News / Prayagraj / अमिताभ बच्चन की ऐसी फैन, जिसकी पेंटिंग के बिग बी भी हैं दीवाने, अक्सर होती है दोनों में बातें

ट्रेंडिंग वीडियो