कहा जाता है कि कभी रघुराम प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के बेहद करीबियों में से एक रहने वाले गुलशन यादव अब राजा भइया को टक्कर देने को मन बना लिया है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय होने नाते अखिलेश यादव ने गुलशन यादव को सपा से प्रत्याशी घोषित किया है।
कुंडा के राजा है राजा भइया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से लगातार विधायक रहे राजा भइया इस बार फिर से उसी सीट से चुनाव की दावेदारी अपनी पार्टी जनसत्ता से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव उर्फ गुलशन भइया को प्रत्याशी बनाया है। राजा भइया के गढ़ कही जाने वाली कुंडा विधानसभा सीट को कब्जे में लेने के लिए सपा ने गुलशन यादव को मैदान में उतार दिया है। प्रतापगढ़ जिले में राजा भइया का वर्चस्व होने के बावजूद वह लगातार कुंडा सीट से ही विधायक बनते रहे हैं। कहा जाता है कि राजा भइया के सामने आज तक कोई भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं किया है।
कभी राजा भइया की वजह से जाने जाते थे गुलशन प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले गुलशन यादव एक समय था जब उनकी पहचान और नाम राजा भइया की वजह से चर्चा में आया था। कई साल तक राजा के करीबी रहने के बाद वह प्रतापगढ़ में हुए बहुचर्चित सीओ हत्याकांड में राजा के साथ गुलशन का भी नाम जुड़ा। इसी हत्याकांड के बाद राजा और गुलशन के बीच दूरी बनी। धीरे-धीरे दूरियां इतनी हुई कि गुलशन यादव अब कुंडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी की तरफ से राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। राजा भइया के साथ रहते हुए वह चेयरमैन बने और जब जेल में थे, तब अपनी पत्नी को चेयरमैन के लिए मैदान में उतारा था।
वर्तमान में है पत्नी चेयरमैन समाजवादी पार्टी से कुंडा विधानसभा सीट के प्रत्याशी गुलशन यादव की पत्नी वर्तमान समय में चेयरमैन हैं। सीओ ज़ियाउल हक हत्याकांड के बाद गुलशन यादव का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद गुलशन यादव ने जेल काटने के बाद कुंडा विधनसभा क्षेत्र के सबसे प्रिय और चाहते नेता बन गए। लगातार क्षेत्रों की समस्याओं को देखना और जनता के बीच में रहना शुरू कर दिया। चेयरमैन रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया, जिसकी वजह से लोगों के चाहते हो गए। 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को राजा भइया के खिलाफ मैदान में उतार दिया है।
राजा भइया और गुलशन यादव के बीच होगी टक्कर प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा सीट से लगातार निर्दलीय विधायक चुने जाने वाले राजा भइया अब अपनी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। कुंडा विधानसभा सीट से आज तक राजा भइया भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। राजा के करीबी रहे गुलशन यादव का टिकट फाइनल होने से टक्कर आमने-सामने की हो गई है। राजा का गढ़ कहे जाने वाले कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी ने बड़ा दांव खेला है। जातीय समीकरण के आधार पर राजा और गुलशन यादव के बीच भारी टक्कर होगी।