प्रयागराज

खुशखबरी: यूपी के इस जिले इन 138 दुकानों के माध्यम से मिलेगा सस्ता राशन के साथ 18 रुपये प्रति किलो चीनी

योगी सरकार ने यूपी के इस जिले को बड़ा तोहफा दिया है। यहां पर राशन की 138 दुकान खोली गई हैं। यहां पर 5 रुपये प्रति किलो आटा,6 रुपये में चावल, 18 रुपये में चीनी मिलेगी।

प्रयागराजJan 01, 2025 / 04:12 pm

Mahendra Tiwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Mahakumbh 2025: योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को अलग से जिला भी बनाया गया है। इस जिले के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सस्ते रेट में राशन उपलब्ध कराने के लिए उचित मूल्य की 138 दुकान खोली जा रही हैं। यहां पर कल्पवासियों के लिए एक करीब लाख 20 हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। कल्पवासी यह कार्ड दिखाकर सस्ते मूल्य पर राशन ले सकते हैं।
Mahakumbh 2025 : योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 राशन की दुकान स्थापित की जा रही हैं।कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं का अलग से राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके माध्यम से इन्हें 5 रुपये प्रति किलो की दर से आटा 6 रुपये किलो चावल और 18 रुपये प्रति किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। अखाड़े और संस्थाओं की अलग से परमिट बनाए जाने की व्यवस्था है।

Mahakumbh 2025 event Prayagraj: भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर भी मिलेंगे

योगी सरकार ने कलवासियों के लिए भोजन पकाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए गैस सिलेंडर भी मेला परिसर में उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए 25 सेक्टर में एजेंसी या निर्धारित की गई है। यह एजेंसियां अखाड़ा और कलवासियों को नया गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा जिसके पास पहले से गैस सिलेंडर उपलब्ध है। उन्हें रिफिल करने की भी व्यवस्था होगी। यहां पर छोटे-बड़े सभी तरह के सिलेंडर श्रद्धालु रिफिल करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda News: नए वर्ष पर गोंडा को इन योजनाओं की सौगात, जाने किन समस्याओं से मिलेगी निजात

प्रत्येक कल्पवासी को 3 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो चीनी मिलेगी, मेला क्षेत्र में खुलेंगी 138 दुकाने

महाकुंभ में प्रत्येक कल्पवासियों को 3 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो चीनी उपलब्ध कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में इसके लिए 138 दुकान खोली जा रही हैं। इसके साथ ही पांच अनाज के गोदाम बनाए गए हैं। जहां पर 2000 मेट्रिक टन चीनी 4000 मेट्रिक टन चावल और 6000 मेट्रिक टन आटा का स्टॉक रहेगा। प्रत्येक दुकान पर 100 कुंतल राशन उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा करीब 45 दिनों तक यानी फरवरी के अंत तक लागू रहेगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: अनोखी हैं महाकुंभ में पधारे संतों का बातें, आखिर क्या है बवंडर बाबा का उद्देश्य 

खाद-बीज की कालाबाजारी, अब तक 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज

फसल बीमा से दूर होगी किसानों की चिंता, नुकसानी पर मिलेगा हर्जाना

महाकुंभ की आस्था में डूबीं अमेरिकी सैन्य अधिकारी, वर्दी छोड़ अपनाया सनातन धर्म

Mahakumbh 2025: यात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए हॉस्पिटल, मिलेगी मेडिकल संबंधित सारी सेवाएं 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर पर जरूर करें क्लिक, ट्रेन टाइमिंग से लेकर शाही स्नान तक यहां मिलेंगी सारी जानकारियां

Mahakumbh Tent City Booking: फाइव स्टार होटलों को मात दे रहे महाकुंभ के टेंट, किराया सुन उड़ेंगे होश, जानिए ऐसा क्या है खास

महाकुंभ का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट सस्पेंड, जानें मेलाधिकारी ने क्या कहा 

Mahakumbh 2025:देश भर की राष्ट्रीय स्मारकों पर दिखेगी महाकुंभ की झलक, एएसआई ने की तैयारी

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / खुशखबरी: यूपी के इस जिले इन 138 दुकानों के माध्यम से मिलेगा सस्ता राशन के साथ 18 रुपये प्रति किलो चीनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.