जो ट्रेनें रेलवे चलाने जा रहा है उनमें 02847 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (Ranchi Gareeb Rath Express) पांच फरवरी व 02848 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ 7 फरवरी से चलेगी। 02315 कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्सपेस (Kolkata Udaipur Ananya Express) चार फरवरी और 02316 उदयपुर कोलकाता एक्सप्रेस 8 फरवरी से चलेगी। वहीं भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस (Bhagalpur LTT Express) दो फरवरी से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर 4 फरवरी से चलायी जाएगी। इसी के साथ 02361 आसनसोल छत्तपति शिवाजी टर्मिनल (Asansol CST Express) 7 फरवरी व 02362 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल एक्सप्रेस 10 फरवरी से चलेगी।