scriptMahakumbh 2025: महाकुंभ में निर्मल होंगी गंगा, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा स्थापित | Ganga will be clean during Maha Kumbh, Faecal sludge treatment plant is being set up | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में निर्मल होंगी गंगा, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा स्थापित

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 से पहले गंगा को निर्मल बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की है। इसके लिए फीकल स्लज प्लांट लगाकर पानी को शोधित किया जाएगा। इसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल किया गया है।

प्रयागराजJul 15, 2024 / 09:56 am

Krishna Rai

mahakumbh 2025
mahakumbh 2025 को लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। महाकुंभ की इन्हीं तैयारियों के दृष्टिगत योगी सरकार ने महत्वपूरण कदम उठाया है। सरकार गंगा और यमुना की निर्मलता के लिए अब फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ( एफएसटीपी) स्थापित करेगी। प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ की महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में इसे शामिल कर लिया गया है। लगभग 10 करोड़ रुपये से दोनों प्लांट नैनी में स्थापित किए जा रहे हैं। नैनी में 100 तथा झूंसी में 50 एमएलडी के प्लांट होंगे।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात के निर्देश पर इस परियोजना पर भी कार्य शुरू करा दिया गया है। दोनों प्लांट 30 अक्टूबर तक पूरी तरह से तैयार हो जएंगे। नमामि गंगे परियोजना के तहत इसका कार्यं कराया जा रहा है। दरअसल, शहर के सीवेज के लिए एसटीपी तो बनाईं जा रही हैं मगर महाकुंभ मेला क्षेत्र से निकलने वाले सीवेज के ट्रीटमैंट की व्यवस्था बेहद लचर रहती थी। अब इस प्लांट के जरिए विशेष सेक्शन वाहनों से सीवेज को एफएसटीपी तक ले जाया जाएगा, जहां उसे शोधित कर खाद बनाई जाएगी।
यह प्लांट सौर उर्जा से संचालित होगा। इसका शोधित जल ही गंगा और यमुना में जएगा। (Mahakumbh 2025) कुंभ मेला के बाद भी इसका प्रयोग हो सकेगा। विस्तारित क्षेत्र में जहां अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई जा सकी है, वहां के सीवेज को इन्हीं सेक्शन गाडिय़ों से इन प्लांटों में ले जाया जाएगा, जहां शोधन होगा।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: महाकुंभ में निर्मल होंगी गंगा, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा स्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो