इंजीनियर ने क्या कहा ?
महाकुंभ मेला के कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ में निर्बाधित बिजली आपूर्ति हेतु 1405 किलोमीटर एलटी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। प्रागराज से मुंबई इतनी दुरी में ये लाइन रहेगी। 182 लिलोमेटेर तक ST लाइन बना रहे हैं। 2 बाई 400 केवी के 85 उपकेंद्र बनाये जा रहे हैं। ये एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।दुरुस्त है वैकल्पिक व्यवस्था
कुल 6,026 स्ट्रीट लाइट से मेला जगमग होगा। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 2,000 हाइब्रीड सोलर लाइट लगेंगे। ये लाइटें किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होंगी। इनमे बैटरी की भी व्यवस्था है। ये लाइटें सोलर और बैटरी दोनों से चलेंगी। कैम्प्स में रिचार्जेबल लाइटें लगी रहेंगी। यह भी पढ़ें