प्रयागराज

Ekta Ka Mahakumbh social media trend: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का खुमार, नंबर वन ट्रेंड बना ‘एकता का महाकुंभ’

Ekta Ka Mahakumbh Social Media Trend: पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया में भी खूब सराहा जा रहा है। सोमवार को महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता का महाकुम्भ हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।

प्रयागराजJan 13, 2025 / 05:17 pm

Nihar Sharma

Ekta Ka Mahakumbh social media trend: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को एकता का महाकुंभ बताया है। पीएम मोदी और सीएम योगी के इस कथन को सोशल मीडिया में भी खूब सराहा जा रहा है। सोमवार को महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता का महाकुम्भ हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। सोमवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर >#एकता_का_महाकुम्भ को लेकर अपने विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते पहले यह हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में शुमार हुआ और दोपहर को नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी खबरें

दिन भर टॉप ट्रेंड्स में शुमार रहा एकता_का_महाकुम्भ

पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू हुए महाकुम्भ को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। बड़ी संख्या में यूजर्स महाकुम्भ के वीडियोज, फोटोज और सूचनाएं अन्य लोगों तक पहुंचा रहे थे। यूजर्स कई हैशटैग के जरिए महाकुम्भ पर चर्चा कर रहे थे। इसमें >#एकता_का_महाकुम्भ भी एक था।
यह भी पढ़ें

पहले अमृत स्नान पर कैसा रहेगा महाकुंभ का मौसम?

हालांकि, देखते ही देखते यह हैशटैग सबकी पसंद बन गया और शाम साढ़े तीन बजे तक करीब 70 हजार यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए महाकुम्भ में भारी भीड़, संगम स्नान और सनातन आस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित रहे। सीएम योगी द्वारा हैशटैग का उपयोग करने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते यह हैशटैग नंबर वन पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

अयोध्या राम नगरी में पौष पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

बड़े नेताओं और संस्थानों ने भी किया हैशटैग का उपयोग

अमेठी की पूर्व सांसद और भाजपा की नेता स्मृति ईरानी, भारत सरकार के हैंडल MyGovIndia,नमामि गंगे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संदीप सिंह समेत प्रमुख लोगो और संस्थाओं की ओर से भी इस हैशटैग का उपयोग किया गया। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने इस महाकुम्भ को एकता का महाकुम्भ कहा था। सीएम योगी ने हाल ही में पत्रकार वार्ता में कहा था कि जो लोग सनातन आस्था का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें महाकुम्भ में आकर देखना चाहिए कि यहां पंत, जाति और संप्रदाय का कोई भेदभाव नहीं है। यहां सब एक हैं और सब सनातन हैं।

अन्य कई और हैशटैग भी हुए ट्रेंड्स में शुमार

#एकता_का_महाकुम्भ के साथ ही महाकुम्भ को लेकर पूरे दिन कई और भी हैशटैग वायरल होते रहे। इनमें #MahaKumbh2025, #पौष पूर्णिमा, #पवित्र संगम, #प्रथम अमृत और #संगम जैसे हैशटैग शामिल रहे। इन सभी हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्स ने महाकुम्भ को लेकर अपनी श्रद्धा का भाव प्रकट किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई व शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने इस महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान, देखें तस्वीरें

mahakumbh 2025 के पहले दिन 20 फीसदी ट्रैफिक बढ़ा, ट्रेन से पहुंचे इतने हजार यात्री

Maha kumbh 2025: हाथों में तिरंगा थामे अमृत स्नान करने महाकुंभ पहुंचे झारखंड से श्रद्धालु

बधाई… महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर मेले में जन्मे बजरंगी

Mahakumbh 2025: पहला ‘अमृत स्नान’ आज, मकर संक्रांति पर जुटेंगे लाखों लोग

महाकुंभ में हार्ट अटैक से संत की मौत, OPD पहुंचे 3000 मरीज

Mahakumbh Mela 2025: 16 नहीं 17 शृंगार करते हैं नागा साधु, जानें महत्व

Dense Fog Alert in UP: महाकुंभ में जाने या पतंग उड़ाने की कर रहे हैं तैयारी ! लें अपने शहर के मौसम की जानकारी 

Makar Sankranti Daan Aur Upay: मकर संक्रांति पर करें ये दान दूर हो जाएंगे कुंडली के दोष, जानें क्या करें उत्तरायण का उपाय

Hindi News / Prayagraj / Ekta Ka Mahakumbh social media trend: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का खुमार, नंबर वन ट्रेंड बना ‘एकता का महाकुंभ’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.