बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शाहजहांपुर में चिन्मयानंद मामले में पीड़ित छात्रा से शाहजहांपुर जिला जेल में रिचा सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पंहुचा है। जहां उन्हें पीड़िता से मिलने की अनुमति नहीं दी गई रिचा सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जेल प्रशासन ने बाहर दिया है। उन्हें पीड़िता से क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है इसकी किसी भी तरह की जानकारी नहीं है।लेकिन प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। जल में किसी से मिलना कानून के तहत गलत नहीं है लेकिन योगी का डरा हुआ प्रशासन मिलने नही दे रहा है।
बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को रंगदारी के मामले में स्थानीय कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।इससे पहले इस आईटी की टीम ने लड़की को गिरफ्तार किया था। लड़की पर चिन्मयानंद से धन उगाही का आरोप है इस मामले को लेकर भी वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद लड़की और उसके तीन साथियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके हिरासत में लिया है।प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष रिचा सिंह के नेतृत्व में पहुंचा है उनके साथ सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निधि यादव सहित स्थानीय कार्यकर्ता और नेता मौजूद है।