scriptप्रयागराज संग्रहालय के आजाद गैलरी में दिखेगी चंद्रखेशर आजाद की पिस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी से जान सकेगें सबकुछ | Chandrashekhar Azad's pistol kept in Prayagraj Museum | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज संग्रहालय के आजाद गैलरी में दिखेगी चंद्रखेशर आजाद की पिस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी से जान सकेगें सबकुछ

प्रयागराज के आनंद भवन में आजाद गैलरी का लोकार्पण राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किया गया। उन्होने रिमोट दबाते हुए डिजिटल लाईब्रेरी का शुभारंभ किया, जिसमें चंद्रशेखर आजाद और आजादी के लिए अपनी जान तक देने वाले सभी वीरों के जीवन से जुड़ी सारी अहम बातें दिखाई गई हैं।

प्रयागराजSep 26, 2023 / 09:33 am

Krishna Rai

anandi.jpg

,,

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इलाहाबाद म्यूजियम में नव निर्मित आजाद गैलरी का लोकार्पण करते हुए उसे देश के लोगों को समर्पित किया। इस दौरान राज्यपाल ने चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल, टोपी आदि सामानों को अपने हांथों से गैलरी में संजोया। बताया गया कि इस लाइब्रेरी में जलिया वाला बाग और काकोरी कांड जैसी बड़ी घटनाओं के बारे में भी दिखाया गया है। संग्रहालय आने वाले लोगों को अब आडियो, लाईट साउंड के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद की स्मृतियों और उनके सामानों के बारे में दिखाया और सुनाया जाएगा। जिसे बहुत ही रोचक माना जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज संग्रहालय के आजाद गैलरी में दिखेगी चंद्रखेशर आजाद की पिस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी से जान सकेगें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो