scriptमहंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में सीबीआई ने बदला वकील, सुनवाई आज | CBI changed lawyer in Mahant Narendra Giri suicide case, hearing today | Patrika News
प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में सीबीआई ने बदला वकील, सुनवाई आज

सीबीआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि इस केस में बहस के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दिल्ली से आना है। इसलिए कोई तिथि तय की जाए। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सात सितंबर की तिथि निर्धारित की थी। वहीं याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई।

प्रयागराजSep 07, 2022 / 09:50 am

Sumit Yadav

महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में सीबीआई ने बदला वकील, सुनवाई आज

महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में सीबीआई ने बदला वकील, सुनवाई आज

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी है। पिछली सुनवाई टलने के बाद अब कोर्ट ने सात सितंबर को तिथि निर्धारित की थी। सीबीआई द्वारा अधिवक्ता बदलने के बाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। मामले में न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रही है।
तिथि मांगने पर कोर्ट जताई थी नाराजगी

मामले में सीबीआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि इस केस में बहस के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दिल्ली से आना है। इसलिए कोई तिथि तय की जाए। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सात सितंबर की तिथि निर्धारित की थी। वहीं याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई। कोर्ट ने यह भी कहा है कि सुनवाई टलते रहना ठीक बात नहीं है। आज सीबीआई की तरह से नए अधिवक्ता पेस होकर पक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में बड़ा हादसा: मलबे में दबी रही 30 मिनट तक 11 जिंदगियां, पांच की मौत, जांच टीम गठित

जेल में बंद है तीनों अभियुक्त

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि पिछले साल 20 सितंबर की शाम अल्लापुर स्थित श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के अतिथि कक्ष में मृत मिले थे। उनका शव पंखे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था। सेवादारों ने धक्का देकर दरवाजा खोलने के बाद रस्सी काटकर उनका शरीर फंदे से उतारा था।
मौके पर मिला था सुसाइड नोट

उस समय तत्कालीन आईजी केपी सिंह और सम्बन्धित थाने की पुलिस को कमरे में कई पन्ने का सुसाइड नोट मिला था जिसमें नरेंद्र गिरि ने अपनी मौत के लिए पुराने शिष्य आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी तथा उसके बेटे संदीप तिवारी को दोषी ठहराया था। आत्महत्या करने के लिए आनंद द्वारा तैयार किसी वीडियो का जिक्र किया था। इसके बाद से आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी जेल में बंद है।

Hindi News / Prayagraj / महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में सीबीआई ने बदला वकील, सुनवाई आज

ट्रेंडिंग वीडियो