इसे भी पढ़ें –लोक सेवा आयोग की लेटलतीफी से कई मेधावियों को नहीं मिला मौका, छात्रों को इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतज़ार
इस सेवा सप्ताह के दौरान शहर से हर चौराहे और गंगा के घाटों की भाजपा कार्यकर्ता सफाई भी करेंगे। इसके साथ ही गंदगी वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर भाजपा कार्यकर्ता शहर को स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश करेंगे। सेवा सप्ताह के तहत पीएम मोदी की उस अपील पर भी भाजपा कार्यकर्ता अमल करेंगे। जिसमें उन्होंने पॉलीथीन का प्रयोग न करने की देशवासियों से अपील की है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा की इलाहाबाद से कई प्रधानमंत्रियों का नाता रहा है। लेकिन जो स्नेह और प्यार प्रयागराज वासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से पाया।उससे यहां के लोग सालों तक वंचित रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने गंगा पूजन और समापन समारोह में सम्मिलित हो कर स्वछग्रहीयों का पाव पखार कर विश्व भर में समानता का संदेश दिया। जिससे प्रयागराज वासी अभिभूत है।
बताया कि पीएम जन्मदिन यादगार होगा हम स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से स्वच्छ प्रयाग बनाकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अलग.अलग मठों मंदिरों में पीएम के जन्मोत्सव का अवसर पर पूजन हवन और पाठ कराए जाएंगे।साथ ही संगम पर आरती का आयोजन भी किया जाएगा। बताया कि इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित स्थानीय सूबे के मंत्री और विधायक सांसद अलग.अलग कार्यक्रमों में अलग.अलग स्थानों पर हिस्सा लेंगे विधानसभा वार और बूथवार जन्मोत्सव का आयोजन मनाया जाएगा।