scriptइलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस फोर्स तैनात | Allahabad University: Students protest against fee hike | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस फोर्स तैनात

विश्‍वविद्यालय के सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में अंतेवासी लाइब्रेरी गेट पर पहुंच गए। इसके छात्रों ने जमकर नारेबाजी के साथ ही गार्डों को भगाकर गेट पर कब्जा करके ताला लगा दिया है। गेट से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद हालात बेकाबू देख पुलिस को सूचना दी गई।

प्रयागराजSep 12, 2022 / 02:39 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस फोर्स तैनात

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस फोर्स तैनात

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के छात्रों का प्रदर्शन सोमवार को उग्र रूप ले लिया है। हजारों की संख्या में छात्रों ने लाइब्रेरी गेट को घेर लिया है। विश्‍वविद्यालय के सभी छात्रावासों से सैकड़ों की संख्या में अंतेवासी लाइब्रेरी गेट पर पहुंच गए। इसके छात्रों ने जमकर नारेबाजी के साथ ही गार्डों को भगाकर गेट पर कब्जा करके ताला लगा दिया है। गेट से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद हालात बेकाबू देख पुलिस को सूचना दी गई। छात्रों को समझाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या के पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
फीस वृद्धि के विरोध में 15 दिनों से अनशन पर थे छात्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर पिछले 15 दिनों से आंदोलन चल रहा है। छह दिन पहले संयुक्त छात्र संघर्ष समिति की ओर से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया था। पांच छात्र आमरण अनशन पर बैठे थे। इनमें से रविवार को दो छात्रों की तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा था। इसके बाद से छात्रों का उग्र रूप देखने को मिला। सोमवार की सुबह से छात्रों का जमावड़ा शुरू हो गया था और देखते ही देखते छात्रों की संख्या बढ़ गई। इसके बाद छात्रों ने जमकर फीस वृद्धि का विरोध किया और मेन गेट पर तालाबंदी करके आवागमन बाधित कर दिया।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता हुए सक्रिय

छात्रों को समझाने जुटे पुलिस अधिकारी

छात्रों का उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए। पुलिस अधिकारियों के लाख मनाने के बावजूद छात्र डटे रहे। जमकर नारेबाजी के साथ छात्र ही बैठ गए। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में जवानों की तैनाती कर दी गई है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो