scriptबीजेपी में शामिल होने के बाद राजकुमारी रत्ना सिंह का पहला बयान, कांग्रेस को लेकर कही यह बात | Rajkumari Ratna singh statement on congress after joined Bjp | Patrika News
प्रतापगढ़

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजकुमारी रत्ना सिंह का पहला बयान, कांग्रेस को लेकर कही यह बात

तीन बार सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

प्रतापगढ़Oct 15, 2019 / 09:53 pm

Akhilesh Tripathi

Rajkumari Ratna singh

राजकुमारी रत्ना सिंह

प्रतापगढ़. कांग्रेस छोड़कर मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन करने वाली राजकुमारी रत्ना सिंह का पहला बयान सामने आया है। राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि उनका परिवार देशभक्त है और भाजपा में आकर उन्हें बहुत खुशी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में अब देश सेवा का प्रण पूरा करना है। जनता की आवाज पर वह बीेजेपी में शामिल हो रही हैं । कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि वह जब कांग्रेस में थी तो छोटे कार्यकर्ता के रूप में थी और छोटा कार्यकर्ता होने के नाते इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

प्रतापगढ़ की रैली में सपा- बसपा पर बरसे सीएम योगी, 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

बता दें कि मंगलवार को प्रतापगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा थी, इसी दौरान तीन बार सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

Hindi News / Pratapgarh / बीजेपी में शामिल होने के बाद राजकुमारी रत्ना सिंह का पहला बयान, कांग्रेस को लेकर कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो