इस पोस्ट के जवाब में MLC अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा, “आप ट्विटर पर यूपी पुलिस से इंसाफ मांग रहीं हैं, ये भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव यादव सहित राजा भैया के 6 समर्पित सहयोगियों पर पहले ही FIR दर्ज करा रखी है। हम भी चाहते हैं असलियत सामने आए, सांच को आंच नहीं।” दोनों के एक्स वार पर समर्थकों ने कई तरह के कमेंट भी दिए हैं।