scriptRaja Bhaiya: राजा भैया की पत्‍नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए | raja bhaiya family dispute on social media bhanvi singh akshay pratap | Patrika News
प्रतापगढ़

Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्‍नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए

Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने MLC अक्षय प्रताप पर FIR दर्ज करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही, भानवी सिंह FIR की कॉपी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है।

प्रतापगढ़Sep 11, 2023 / 08:02 am

Sanjana Singh

raja bhaiya family dispute on social media bhanvi singh akshay pratap
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया(Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह(Bhanvi Singh) ने धोखाधड़ी के आरोप में MLC अक्षय प्रताप सिंह(Akshay Pratap Singh) पर FIR दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद FIR की कॉपी ट्वीट करके दी है। इसी को लेकर भानवी सिंह और MLC अक्षय प्रताप सिंह के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी हो गई।
भानवी कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ MP MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। कल लखनऊ में सुनवाई है। धोखाधड़ी के इतने पुख्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फैसला आएगा। नियति का चक्र चल चुका है अब।”
https://twitter.com/BhanviKumari/status/1700892274941427775?ref_src=twsrc%5Etfw
भानवी सिंह को अक्षय प्रताप सिंह ने दिया जवाब
इस पोस्ट के जवाब में MLC अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा, “आप ट्विटर पर यूपी पुलिस से इंसाफ मांग रहीं हैं, ये भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव यादव सहित राजा भैया के 6 समर्पित सहयोगियों पर पहले ही FIR दर्ज करा रखी है। हम भी चाहते हैं असलियत सामने आए, सांच को आंच नहीं।” दोनों के एक्स वार पर समर्थकों ने कई तरह के कमेंट भी दिए हैं।

Hindi News / Pratapgarh / Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्‍नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए

ट्रेंडिंग वीडियो