उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद प्रतापगढ़ की पहचान आंवला को एक बेहतर मुकाम दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे। जिले में आंवला की बागवानी करने वाले किसानों की स्थिति ठीक है, मगर आंवला की उन्नत खेती होगी तो किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है और उसको दुरुस्त कराना भी उनकी प्राथमिकता में होगा। क्षेत्र में तमाम युवा बेरोजगार हैं। ऐसे युवाओं के लिए रोजगार दिलाने के लिए सदन में आवाज उठाएंगे। डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि विधायक बनने के बाद सदर विधानसभा का वह विकास करवाएगें।
BY- SHIV NANDAN SAHU