Pratapgarh Crime News: जिले के छोटीसादड़ी पुलिस ने करीब 18 लाख रुपए के मादक पदार्थों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रेलर को भी जब्त कर लिया। ट्रेलर के टायरों में स्कीम बनाकर बड़ी मात्रा में अफीम, डोडा, चूरा और अफीम छिपा रखी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी अनिल देवल ने बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम गश्त करते हुए मलावदा से आगे स्थित शनि मंदिर पहुंची तो यहां सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा हुआ मिला और उसी के पास एक व्यक्ति स्टेपनी के थ्री एक्सेल टायरों को देख रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह छिपने लगा, मामला संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।
टायरों की बनावट में अंतर से आया पकड़ में
थ्री एक्सल टायरों की जांच की गई तो उनकी बनावट में अंतर दिखाई दिया। गहनता से जांच की गई तो उसमें ट्यूब भी नहीं थे, टायरों को निकाल कर देखा गया तो उनमें बड़ी मात्रा में अफीम डोड़ा चुरा भरा हुआ था। जिसका वजन किया गया तो वह 100 किलो 245 ग्राम निकला साथ ही 645 ग्राम अफीम भी स्कीम बनाकर रखी गई थी।
पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम बीकानेर निवासी इब्राहिम खान बताया जिसपर उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर तस्करी के काम में लिया जा रहा ट्रेलर और मादक पदार्थ जप्त कर लिया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।