महाशिवरात्रि मेले में दी कई प्रस्तुतियां
प्रतापगढ़. शहर के अटल रगमंच पर महाशिवरात्रि के तहत स्टार नाईट शो में उदित नारायण ने पापा कहते है बड़ा नाम करेगा…गीत से शुरूआत की। उन्होंने पौन घंटे तक बिना रूके कई गानों की प्रस्तुतियां दी।
यादगार नगमें जादू तेरी नजर, तेरे नाम, तुझे देखा तो ये जाना सनम, आदि गानों से दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। उदित नारायण की आवाज व सादगी का दर्शकों पर इतना असर पड़ा कि वे देर रात्रि तक उदित नारायण को सुनने के लिए बैठे रहे। दूसरे दौर में उदित नारायण ने अपने सुप्रसिद्ध फिल्मी नगमों की कुछ-कुछ पक्तियां प्रस्तुत कर अपनी मखमली आवाज का जलवा बिखेरा। उन्होंने अपनी पत्नी दीपानारायण के साथ राधा तेरी चुनरी, ओम शांति ओम, आदि गीतों की प्रस्तुतियां दी। उनके द्वारा गाए गाने मैं निकला गडी लेकर, किसी डिस्को में जाए, टिपटिप बरसा पानी.. भी दर्शकों ने काफी पसन्द किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ अशोक डी स्टार और आरबीएम गु्रप के कलाकारों द्वारा बाहुबली और फेशन का ऐ जलवा के गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों ने आकर्षक परिधानों व नए अंदाज ने दर्शकों को रोमांचित किया।
रियलिटी शॉ सिंगर सोनिका शर्मा ने दमा दम मस्त कलन्दर गीत की प्रस्तुति अपने दिलकश अंदाज में दी।
इससे पहले नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, उप सभापति विद्या राठौर, आयुक्त अशोक अशोक जैन, पार्षद संजय जैन, श्याम सुंदर पालीवाल, आनंद गुर्जर, उत्सव जैन, माया कुमावत, चेतना छोरीया, नीता सालगिया, गायत्री शर्मा, ओमप्रकाश राठौर, मुकेश नागर, रमेश परिहार, दिलीप मांडावत, शरद डोसी, मोतीलाल सेठिया ने कार्यक्रम के अतिथि अधीक्षण अभियन्ता
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आरसी शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता प्रकाश खाटवा, सीएमएचओ ओपी बैरवा, पीएमओ राधेश्याम कछावा, पुलिस उप अधीक्षक शैतानसिंह, शहर कोतवाल बाबुलाल मुराडिया, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका जयन्तिलाल राठौर, समाजसेवी अशोक पटवा का स्वागत किया।
Hindi News / Pratapgarh / ‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा…’