Pratapgarh News: राजस्थान में रसाई में जाकर सो गया पैंथर, मचा हड़कंप; देखें VIDEO
रिहायशी इलाके में पैंथर आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पैंथर कच्चे मकान में बनी रसोई के कोने में जाकर सो गया। गनिमत रही किसी की जान को खतरा नहीं पहुंचा।
प्रतापगढ़। पीपलखूंट क्षेत्र के गमरगढ़ पानडिया स्थित ग्राम पंचायत बोरखेड़ा में शनिवार दोपहर को एक पैंथर घुस आया। लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हडक़ंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक लोगों की आवाज सुनकर पैंथर वहां से निकलकर जंगल की तरफ भाग गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की पैंथर की गतिविधियां होने पर विभाग को सूचना देने की अपील की है।
उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत ने बताया कि शनिवार को वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली के बोरखेड़ा गांव के प्रकाश पुत्र रकमा के केलूपोश मकान में एक पैंथर आ गया। जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे। पैंथर कच्चे मकान में बनी रसोई के कोने में जाकर सो गया। पैंथर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले को देखते हुए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से भी रेस्क्यू टीम गांव के लिए रवाना हुई। जोखिम को देखते हुए पुलिस थाना पीपलखूंट को सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रभारी कमलचंद व जाप्ता मौके पर पहुंचा।
आए दिन दिखता है पैंथर का मूवमेंट
पैंथर को रेस्क्यू करने से पहले ही नींद से उठकर पास जंगल की तरफ पैंथर चला गया। ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र में आए दिन पैंथर दिखता है। जिससे डर बना रहता है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश की। जिसमें बताया किे किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने पर छेड़े नहीं। वहीं इस मामले में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को सूचना दें।