script25 व 26 जनवरी को होगा कांठल महोत्सव | Kanthal Festival will be held on January 25 and 26 | Patrika News
प्रतापगढ़

25 व 26 जनवरी को होगा कांठल महोत्सव

-कांठल महोत्सव की तैयारी बैठक

प्रतापगढ़Dec 14, 2017 / 06:31 pm

Rakesh Verma

Pratapgarh
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 व 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित सांस्कृृतिक एवं परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से कांठल की कला और संस्कृृति को चारों और फैलाया जाएगा। समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने अधिकारियों की बैठक ली और समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गई। दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान जाने माने लोक कलाकार भी भाग लेंगे। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं भव्य सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले के विकास का दर्शन कराने के लिए इस बार भी विभिन्न राजकीय विभागों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न कार्यो को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को प्रभारी बनाकर समितियों का गठन भी किया गया हैं। बैठक में नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग, तहसीलदार योगेन्द्र जैन तथा सभी अधिकारी मौजूद थे।
===========================

अधिकारी तत्पर रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करें- एडीएम
-जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, किए समाधान
प्रतापगढ़. जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए गुरुवार को आईटी केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग ने प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए एक-एक कर कार्यवाही की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंजीकृृत प्रार्थना पत्रों में प्रार्थियों से सीधा संवाद किया और वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में दिव्यांग नन्दलाल ने पेंशन नहीं मिलने तथा रजोरा गांव जसवन्त सिंह के पेंशन दिलवाने तथा पिल्लू के रूपसिंह के नरेगा एवं शौचालय निर्माण राशि का भुगतान नहीं करने तथा सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं मे लाभान्वित करने, प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाईकरने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में छेड़छाड़ के एक प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने तत्काल कार्यवाही की। सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर आमजन के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Pratapgarh / 25 व 26 जनवरी को होगा कांठल महोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो