-जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, किए समाधान
प्रतापगढ़. जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए गुरुवार को आईटी केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ वीसी गर्ग ने प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए एक-एक कर कार्यवाही की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पंजीकृृत प्रार्थना पत्रों में प्रार्थियों से सीधा संवाद किया और वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में दिव्यांग नन्दलाल ने पेंशन नहीं मिलने तथा रजोरा गांव जसवन्त सिंह के पेंशन दिलवाने तथा पिल्लू के रूपसिंह के नरेगा एवं शौचालय निर्माण राशि का भुगतान नहीं करने तथा सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं मे लाभान्वित करने, प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाईकरने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में छेड़छाड़ के एक प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने तत्काल कार्यवाही की। सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर आमजन के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।