scriptलापता की तलाश में शक होने पर पुलिस ने खाली कराया कुंआ, सभी रह गए हैरान, पत्थर से बंधा मिला शव… | dead body found in well : Missing boy body found in well | Patrika News
प्रतापगढ़

लापता की तलाश में शक होने पर पुलिस ने खाली कराया कुंआ, सभी रह गए हैरान, पत्थर से बंधा मिला शव…

गांव में लापता बालक का शव तीसरे दिन मंगलवार को उसी के कुएं में पत्थर से बंधा ( dead body found in well ) मिला। इस पर गांव में रोष फैल गया। सूचना पर पुलिस ( pratapgarh police ) मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। ( pratapgarh crime news )

प्रतापगढ़Dec 24, 2019 / 11:19 pm

abdul bari

dead body found in well : Missing boy body found in well

dead body found in well : Missing boy body found in well

छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी क्षेत्र के खेड़ी आर्य नगर गांव में लापता बालक का शव तीसरे दिन मंगलवार को उसी के कुएं में पत्थर से बंधा ( dead body found in well ) मिला। इस पर गांव में रोष फैल गया। सूचना पर पुलिस ( pratapgarh police ) मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में लाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। रात होने से परिजनों ने शव नहीं लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह है पूरा मामला ( pratapgarh crime news )

थानाधिकारी डूंगरसिंह चूंडावत ने बताया कि 23 दिसम्बर को खेड़ी आर्य नगर निवासी शंभूलाल मेघवाल ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र मनोहर मेघवाल 22 दिसंबर शाम को गांव से लापता हो गया। जिसे तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन उसका कही भी पता नहीं चला। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालक को ढूंढने में लग गई। पुलिस ने संदिग्ध स्थलों ओर लोकेशन के आधार पर जगह-जगह तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से उसी के कुएं का पानी विद्युत मोटरों के सहयोग से खाली करवाया। कुएं में बड़े पत्थर बांध कर बालक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने बालक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से चारपाई से कुएं से बाहर निकाला। शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। जहां शाम को पोस्टमार्टम करवाया गया।

आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग


बालक के शव को जब मोर्चरी में लाया गया तो ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने व शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराए जाने की मांग पर अड़े गए। जिस पर थानाधिकारी ने उन्हें समझाइश की। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर उप अधीक्षक परबतसिंह, थानाधिकारी डूंगरसिंह चूंडावत, उपनिरीक्षक नारायणसिंह झाला, अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, गोवर्धनलाल आंजना, अमरसिंह आंजना, नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा आदि पहुंचे।

पत्थर बांधकर कुएं में फेंका

परिजनों का कहना है कि बालक को पत्थर से बांधकर कुए के अंदर फेंका गया। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। शव को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शव को यहां से उठाने पर अड़ गए। इस पर समझाइश की गई। बात को बिगड़ते देख आला अधिकारी पहुंचे मौके पर परिजन और ग्रामीण हत्यारे का पता नहीं लगने तक शव को नहीं उठाने पर अड़ गए। समझाइश के लिए उपखंड कार्यवाह गणेशलाल पांचाल भी मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Pratapgarh / लापता की तलाश में शक होने पर पुलिस ने खाली कराया कुंआ, सभी रह गए हैरान, पत्थर से बंधा मिला शव…

ट्रेंडिंग वीडियो