आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
बालक के शव को जब मोर्चरी में लाया गया तो ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने व शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराए जाने की मांग पर अड़े गए। जिस पर थानाधिकारी ने उन्हें समझाइश की। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर उप अधीक्षक परबतसिंह, थानाधिकारी डूंगरसिंह चूंडावत, उपनिरीक्षक नारायणसिंह झाला, अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, गोवर्धनलाल आंजना, अमरसिंह आंजना, नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा आदि पहुंचे।
पत्थर बांधकर कुएं में फेंका परिजनों का कहना है कि बालक को पत्थर से बांधकर कुए के अंदर फेंका गया। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। शव को आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शव को यहां से उठाने पर अड़ गए। इस पर समझाइश की गई। बात को बिगड़ते देख आला अधिकारी पहुंचे मौके पर परिजन और ग्रामीण हत्यारे का पता नहीं लगने तक शव को नहीं उठाने पर अड़ गए। समझाइश के लिए उपखंड कार्यवाह गणेशलाल पांचाल भी मौके पर पहुंचे।