scriptराजस्थान में रिश्तों का खून, घरेलू विवाद में भाई ने ही पीट-पीटकर कर दी मौसेरे भाई की हत्या | Brother beat his cousin to death in a domestic dispute in Pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

राजस्थान में रिश्तों का खून, घरेलू विवाद में भाई ने ही पीट-पीटकर कर दी मौसेरे भाई की हत्या

Pratapgarh Crime: सूचना पर पारसोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मांगीलाल को हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई।

प्रतापगढ़Dec 17, 2024 / 11:58 am

Rakesh Mishra

Pratapgarh Crime
Pratapgarh Crime News: राजगढ़ में मामूली घरेलू झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार राजगढ़ गांव में मांगीलाल एवं उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान मांगीलाल का मौसेरा भाई राजू मौके पर पहुंचा।

लाठी से किया था हमला

मां-बेटे के झगड़े में बीच-बचाव करने आए राजू ने मांगीलाल को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान मांगीलाल एवं राजू की आपस में लड़ाई हो गई। आवेश में आकर राजू ने मांगीलाल पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पारसोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मांगीलाल को हॉस्पिटल पंहुचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मांगीलाल को चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मांगीलाल पुत्र भागा बैरवा की मौत हो गई। प्रतापगढ़ पुलिस ने मृतक मांगीलाल का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया व राजगढ़ निवासी राजू पुत्र डालचंद बैरवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने राजू को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर मांगीलाल व उसकी मां के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसको लेकर राजू ने मांगीलाल से समझाइश की, लेकिन मांगीलाल ने नहीं माना। इस पर राजू ने मांगीलाल पर लाठी से हमला कर दिया।

Hindi News / Pratapgarh / राजस्थान में रिश्तों का खून, घरेलू विवाद में भाई ने ही पीट-पीटकर कर दी मौसेरे भाई की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो