scriptPratapgarh Crime: सिर पर पिस्टल तानकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, साथी की तलाश जारी | Accused absconding in a case of attempted murder in Pratapgarh has been arrested | Patrika News
प्रतापगढ़

Pratapgarh Crime: सिर पर पिस्टल तानकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, साथी की तलाश जारी

अरनोद थाना अधिकारी ने बताया कि मानपुरा निवासी आजाद ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अरनोद रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी शाहिद खान और कालू खान ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

प्रतापगढ़Dec 07, 2024 / 02:03 pm

Rakesh Mishra

Pratapgarh Crime News

पत्रिका फोटो

Pratapgarh Crime News: हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। साथ ही वारदात में काम में लिए गए हथियारों के संदर्भ में भी पूछताछ की जा रही है।
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि 20 दिन पहले 14 नवंबर को मानपुरा निवासी आजाद ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अरनोद रोड स्थित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी देवल्दी निवासी शाहिद खान और साकरीया निवासी कालू खान हाथों में पिस्टल और लट्ठ लेकर आए। आरोपियों ने पीड़ित को पैसे की डिमांड पूरी करने और पुलिस में शिकायत नहीं करने के लिए धमकाया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसके सिर पर पिस्टल तान दी। इस दौरान कालू खान ने कहा कि इसको इस तरह नहीं तड़पा-तड़पा कर मारेंगे। इसके बाद मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ऐसे में लोगों की भीड़ देखकर दोनों आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घोड़ा गट्टा से शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया। शाहिद पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस इसके साथी कालू खान की तलाश कर रही है। साथ ही वारदात में काम में लिए गए हथियारों के विषय में भी पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh Crime: सिर पर पिस्टल तानकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, साथी की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो