ऑडी ए7 (Audi A7)
ऑडी ए7 में 2967 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 10 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।
रेंज रोवर (Range Rover)
रेंज रोवर में 2993 सीसी का इंजन है जो कि 209 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। ये एसयूवी सिर्फ 8 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी 13.33 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7-Series)
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में 6592 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 600 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
बीएमडब्ल्यू M6 (BMW M6)
बीएमडब्ल्यू M6 में 4395 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 558 बीएचपी की पावर और 680 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 4 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 13.15 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
पोर्शे 911 टर्बो 1974 मॉडल (Porsche 911 Turbo), डैटसन 240 जेड (Datsun 240Z) जैसी विंटेज कारें और होंडा सीबीआर फायरब्लैड (Honda CBR Fireblade) और कावासाकी निंजा जीपीजेड 1000 (Kawasaki Ninja GPZ 1000) जैसी शानदार बाइक्स भी मौजूद हैं।