scriptपश्चिम बंगाल में गरजे योगी- ‘अमित शाह के रोड शो में हमला करना ममता की सबसे बड़ी गलती’ | Yogi Adityanath rally canceled in Kolkata after BJP and TMC clash | Patrika News
राजनीति

पश्चिम बंगाल में गरजे योगी- ‘अमित शाह के रोड शो में हमला करना ममता की सबसे बड़ी गलती’

कोलकाता में सीएम योगी आदित्यानाथ की रैली
बंगाल में भाजपा और TMC की बीच लड़ाई ने पकड़ा जोर
अमित शाह ने रोड शो में हिंसा को लेकर की प्रेस कॉंफ्रेंस

May 15, 2019 / 03:51 pm

Mohit sharma

bjp

कोलकाता में योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द, मंच तोड़ने और मजदूरों से मारपीट का आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल के बारासात में योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ बोल रही हैं। उन्होंने ममता सरकार पर दंगे भड़काने का भी आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह के रोड शो में टीएमसी के गुंडों ने जो हमला किया, वह ममता बनर्जी की सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।

आपको बता दें कि प्रस्तावित रैली रद्द होने की खबर सामने आई थी। यह रैली कोलकाता में होनी प्रस्तावित थी। वहीं, भाजपा का आरोप है कि रैली के मंच को तोड़ा गया और वहां काम में जुटे मजदूरों के साथ मारपीट की गई। लेकिन इस बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से किसी भी सूरत में ये रैली करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ये रैलियां कैंसिल नहीं की जाएंगी।

‘अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा’

अमित शाह के संदेश के बाद यह तय हो गया है कि योगी आदित्यनाथ तीनों रैलियों को संबोधित करेंगे। यही नहीं योगी शाम 3.30 बजे कोलकाता के भाजपा कार्यालय पर मीडिया से भी बात करेंगे। वहीं, योगी ने बंगाल के लिए रवाना होने से ट्वीट कर तृणमूल सरकार पर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के लिखा कि आज वह बंगाल आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि तानाशाहों तक यह संदेश पहुंच जाना चाहिए कि राम इस देश के कण-कण में विद्यमान हैं। उन्होंने लिखा कि याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा!

टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए

आपको बता दें कि मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसक घटनाएं हुईं थी। राज्य के सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी और हिंसा करने का आरोप लगाया है। टीएमसी की ओर से हिंसा से जुड़ी तीन वीडियो भी शेयर की गई हैं। वहीं, इसके जवाब में भाजपा आईटी सेल ने भी अमित शाह के रोड शो का वीडियो जारी कर टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान से पहले गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को चिट्ठी है। चिट्ठी में गृह मंत्रालय की ओर से बंगाल में चुनाव के दौरान 700 CRPF की कंपनियां तैनात करने की अपील की गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोलकाता में अमित शाह के रोड शो का भी जिक्र किया है।

लोकसभा चुनाव 2019: प्रचार के दौरान रांची की मेयर आशा लकड़ा पर जानलेवा हमला

भाजपा के पोस्टर उतारे

वहीं, पश्चिम बंगाल में रोड शो के दौरान लगे हिंसा के आरोपों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर हैं। अमित शाह ने कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस हिंसा कराती है। यहां पर लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कल रोड के 3 घंटे पहले भाजपा के पोस्टर उतारे गए।

 

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / पश्चिम बंगाल में गरजे योगी- ‘अमित शाह के रोड शो में हमला करना ममता की सबसे बड़ी गलती’

ट्रेंडिंग वीडियो