कर्नाटक: गठबंधन की खुलने लगी गांठ, देवगौड़ा बोले- क्षेत्रीय पार्टियों को हल्के में न ले कांग्रेस
दरअसल, हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद पहले बार रखी गई भाजपा एग्जिक्युटिव कमिटी की बैठक में कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास जताया है कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं टिकेगा। येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार पांच साल से पहले ही सरकार बनाएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि जनता हमें किसी भी तरह सत्ता में देखना चाहती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से नाराज विधायकों के पास जाएं और उनको पार्टी ज्वाइन कराएं। पूर्व सीएम ने भाजपा के विकास की चिंता करने वाली पार्टी बताया और समान विचारधारा वाले लोगों के स्वागत की बात कही। हालांकि उन्होंने कोई भी कदम जल्दबाजी में उठाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन अपवित्र है, जिसको गिरने में अब अधिक समय नहीं लगेगा।
केंद्रीय मंत्री का बयान: टाइगर मोदी का मुकाबला बंदर और गधों की फौज से
आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन वाली सरकार को लेकर तनातनी जारी है। शुक्रवार को पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया। जेडीएस नेता ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह क्षेत्रीय पार्टियों को हलके में ले। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि क्षेत्रीय पार्टी प्रत्येक चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ें।