scriptराजनीति के दंगल में उतरीं पहलवान बबीता फोगाट, पिता संग आज भाजपा में हुईं शामिल | Wrestler Babita Phogat will join BJP with father Mahavir Phogat | Patrika News
राजनीति

राजनीति के दंगल में उतरीं पहलवान बबीता फोगाट, पिता संग आज भाजपा में हुईं शामिल

Babita Phogat आज यानी सोमवार को भाजपा में शामिल हुईं
बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट भी भाजपा में शामिल हुए
जॉइन करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया प्रेरणा स्रोत

Aug 12, 2019 / 06:06 pm

Mohit sharma

Babita Phogat

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारी जीत और फिर एक के बाद एक कई राज्यों में अपनी सरकार बना चुकी भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है।

भाजपा ज्वाइन कर चुके एक्टर और क्रिकेटर्स के बीच अब अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ( Babita Phogat ) भी भगवाधारी दल में शामिल हो गई हैं।

 

इस साल हरियाणा में होने विधानसभा चुनाव से पहले बबीता फोगाट ( Babita Phogat ) के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की नींद उड़ी हुई है।

बबीता के साथ उनके पिता महावीर फोगाट भी भाजपा में शामिल हुए। बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रजिजू की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

आर्टिकल 370 हटने पर बोले PM मोदी- सरकार ने सोच-समझकर लिया यह फैसला

आपको बता दें कि महावीर फोगाट ने इससे पहले दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थामा था। जेजेपी में उन्हें खेल विंग का प्रमुख बनाया गया था।

सूत्रों के अनुसार बबीता फोगाट ( Babita Phogat ) ने भाजपा जॉइन करने की पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली प्रेरणा को वजह बताया।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशहित में बताया आर्टिकल 370 पर केंद्र का फैसला

 

Babita Phogat

उन्होंने ( Babita Phogat ) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करना केंद्र सरकार का स्वागत योग्य कदम है।

ईद—उल—अजहा सेलिब्रेशन से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन यात्रा तक 8 बड़ी खबरें

 

Babita Phogat

बबीता फोगाट ( Babita Phogat ) हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली 24 वर्षीय भारतीय महिला पहलवान हैं।

स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में भारतीय महिला पहलवान बबीता कुमारी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

Babita Phogat

Hindi News / Political / राजनीति के दंगल में उतरीं पहलवान बबीता फोगाट, पिता संग आज भाजपा में हुईं शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो