scriptक्या है Citizenship Amendment Bill 2019, जानिए इसकी अहम बातें | What is Citizenship Amendment Bill 2019, know its important things ? | Patrika News
राजनीति

क्या है Citizenship Amendment Bill 2019, जानिए इसकी अहम बातें

बीजेपी चाहती है प्रस्‍तावित प्रारूप में पास हो CAB
गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रस्‍ताव
लोकसभा में बिल को पास कराने पर बीजेपी का रहेगा जोर

Dec 09, 2019 / 05:52 pm

Dhirendra

cab2.jpg

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ महीनों से नागरिकता संशोधन बिल ( CAB ) 2019 को लेकर राजनीति चरम पर है। राजनीतिक दलों के बीच जारी मतभेदों के बीच सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लोकसभा में पेश किया। नागरिकता संशोधन विधेयक का कुछ पार्टियां और संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है नागरिकता संशोधन बिल 2019 क्‍या है और यह क्‍यों जरूरी है। आइए हम आपको बताते हैं कि यह बिल क्‍या है और इससे किसे मिलेगा लाभ।

क्‍या है नागरिक संशोधन बिल?

दरअसल, भारत में यहां के मूल नागरिकों के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के शरणार्थी भी रह रहे हैं। इनमें से गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी है। इस बिल को पास कराने के बाद इन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बिल के पास होने पर देश में शरणार्थी के तौर पर रह रहे गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिक होने के अधिकार मिल जाएंगे।

हैदराबाद गैंगरेप केस: एनकाउंटर की जांच के लिए SIT गठित, अब सच आएगा सामने

सर्वधर्म समभाव की बात कह रही है केंद्र सरकार

हाल ही में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन बिल केंद्र सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। इसी के मद्देनजर भारत उन्हें शरण देने के लिए मजबूर हुआ है। 6 अल्पसंख्यक समुदायों को भारत की नागरिकता देना मोदी सरकार की ‘सर्वधर्म समभाव की भावना दिखाता है।

लोकसभा: आज पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल, विपक्ष का विरोध जारी

विपक्ष क्‍यों कर रहा है विरोध?

गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता दिए जाने के इस बिल का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। उनका मानना है कि इस बिल के जरिए मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया है। धर्म के आधार पर नागरिकों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार धर्म के आधार पर ध्रुुवीकरण को बढ़ा दे रही है।

क्या हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर न्याय हैं?

विपक्ष के ये हैं तर्क

विपक्षी नेता खासकर अधीर रंजन चौधरी कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल संविधान के मूल भावना के विरुद्ध है जो देश में रहने वालों के लिए समानता के अधिकार की बात करता है। इस बिल का विरोध करने वालों में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और लेफ्ट जैसी पार्टियां शामिल हैं।

हैदराबाद गैंग रेप: एनकाउंटर पर भिड़े IPS और IAS, एक ने कहा- आपसे इसकी उम्मीद नहीं थी, तो

इन समुदाय के लोगों को मिलेगी नागरिकता
नागरिकता संशोधन बिल के तहत नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों में बदलाव का रास्ता साफ किया जा रहा है। इस बिल के पास होने पर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भारत में शरण लेने वाले सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध और हिंदु समुदाय के लोगों के लिए भारतीय नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

Winter Session: CAB पर मोदी सरकार ने कसी कमर, जानें कैसे?

पूर्वोत्तर के लोग भी कर रहे रहे हैं इस बिल का विरोध

असम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में बड़े पैमाने पर बांग्लादेश से आए शरणार्थी रह रहे हैं। इनके कारण यहां के मूल निवासियों में भारी असंतोष है। पूर्वोत्तर के मूल नागरिक बाहर से आए लोगों को देश की नागरिकता दिए जाने के विरुद्ध हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में इस बिल को लाए जाने के विरोध में नारेबाजी और जबरदस्त विरोध हुए थे। पिछली बार इस वजह से यह बिल पास नहीं हो सका था। पूर्वोत्तर में एक बड़े समुदाय का मानना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक लागू हो जाता है तो पूर्वोत्तर के मूल निवासियों के लिए रोजगार और पहचान का संकट पैदा हो जाएगा।

Hindi News / Political / क्या है Citizenship Amendment Bill 2019, जानिए इसकी अहम बातें

ट्रेंडिंग वीडियो