बीरभूम जिले के बोलपुर और शांतिनिकेतन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर रवींद्रनाथ टैगोर के ऊपर रखी गई, जिससे भगवा पार्टी पर आरोपों की बौछार शुरू हो गई। इन पोस्टर में बोलपुर की पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अनुपम हाजरा की तस्वीर भी थीं, जो 2019 में बीजेपी में शामिल हुए और अब भगवा पार्टी की राष्ट्रीय सचिव हैं।
दरअसल इससे पहले भी बीजेपी एक बड़ी चूक कर चुकी है। 9 दिसंबर को, बीजेपी की बंगाल इकाई ने जेपी नड्डा के हवाले से कहा कि टैगोर का जन्मस्थान विश्व भारती है।
बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया। हालांकि, TMC ने भूमि के इतिहास को न जानने के लिए बीजेपी प्रमुख की आलोचना की और कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता का जन्म कलकत्ता के जोरासांको में हुआ था।
पोस्टर में शाह की तस्वीर ऊपर रखने और टैगोर का जन्मस्थल विश्व भारती बताए जाने पर विश्व भारती के छात्रों ने भी आपत्तियां जताई है। बीजेपी ने बताया टीएमसी की साजिश
शाह के स्वागत के लिए किए जा रहे इंतजामों का जिम्मा संभाल रहे हाजरा ने दावा किया कि तख्तियां न तो बीजेपी ने बनाई हैं और न ही पार्टी की से लगाई गई हैं। ये टीएमसी की साजिश है।
टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने बीजेपी पर कई सवाल दागे। उन्होंने पूछा- क्या अमित शाह के साथ टैगोर का स्थान है? क्या बंगाल का इस तरह अपमान हो सकता है? लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अमित शाह शनिवार को मिदनापुर का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि मिदनापुर टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।