scriptAmit Shah के बंगाल दौरे के लिए लगे स्वागत पोस्टर से मचा बवाल, ममता को मिला बड़ा मुद्दा | Welcome poster for Amit Shah's tow day Visit of Bengal created ruckus Mamata got big issue | Patrika News
राजनीति

Amit Shah के बंगाल दौरे के लिए लगे स्वागत पोस्टर से मचा बवाल, ममता को मिला बड़ा मुद्दा

Amit Shah शनिवार से दो दिन के West Bengal दौरे पर
दौरे से पहले शाह के स्वागत पोस्टर से मचा बवाल
बीजेपी की चूक से टीएमसी को मिला बड़ा मुद्दा

Dec 19, 2020 / 09:02 am

धीरज शर्मा

Amit Shah Bengal Visit

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले मचा बवाल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी है। यही वजह है कि शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रदेश में दौरा कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) शनिवार से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं।
यही वजह है कि शाह के स्वागत के लिए कई जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए। लेकिन इन पोस्टर को लगाने में बीजेपी से बड़ी चूक हो गई और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। शाह के एक पोस्टर पर बंगाल में जमकर बवाल मच गया।
अगले 6 दिन तक देश के 10 से ज्यादा राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें मौसम विभाग ने कहां जारी किया ऑरेंज अलर्ट

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बंगाल को दो दिवसीय दौर के लिए केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उनके एक पोस्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया।
ये है पूरा मामला
बीरभूम जिले के बोलपुर और शांतिनिकेतन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर रवींद्रनाथ टैगोर के ऊपर रखी गई, जिससे भगवा पार्टी पर आरोपों की बौछार शुरू हो गई।

इन पोस्टर में बोलपुर की पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अनुपम हाजरा की तस्वीर भी थीं, जो 2019 में बीजेपी में शामिल हुए और अब भगवा पार्टी की राष्ट्रीय सचिव हैं।
हाजरा भी विश्व भारती में एक छात्र और शिक्षक थे। तख्तियों में प्रायोजक के रूप में एक सांस्कृतिक संगठन का नाम लिखा गया है।

पहले भी बन चुका मुद्दा
दरअसल इससे पहले भी बीजेपी एक बड़ी चूक कर चुकी है। 9 दिसंबर को, बीजेपी की बंगाल इकाई ने जेपी नड्डा के हवाले से कहा कि टैगोर का जन्मस्थान विश्व भारती है।
टीएमसी ने घेरा
बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया। हालांकि, TMC ने भूमि के इतिहास को न जानने के लिए बीजेपी प्रमुख की आलोचना की और कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता का जन्म कलकत्ता के जोरासांको में हुआ था।
विश्व भारती छात्रों ने जताई आपत्ति
पोस्टर में शाह की तस्वीर ऊपर रखने और टैगोर का जन्मस्थल विश्व भारती बताए जाने पर विश्व भारती के छात्रों ने भी आपत्तियां जताई है।

बीजेपी ने बताया टीएमसी की साजिश
शाह के स्वागत के लिए किए जा रहे इंतजामों का जिम्मा संभाल रहे हाजरा ने दावा किया कि तख्तियां न तो बीजेपी ने बनाई हैं और न ही पार्टी की से लगाई गई हैं। ये टीएमसी की साजिश है।
कोरोना काल में तेज हुई उड़ानें, जानिए पिछले वर्ष की तुलना में अब भी कितने फीसदी कम हैं यात्रियों की संख्या

टीएमसी नेता ने दागे कई सवाल
टीएमसी के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने बीजेपी पर कई सवाल दागे। उन्होंने पूछा- क्या अमित शाह के साथ टैगोर का स्थान है? क्या बंगाल का इस तरह अपमान हो सकता है? लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मिदनापुर का दौरा
अमित शाह शनिवार को मिदनापुर का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि मिदनापुर टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y5rxu

Hindi News / Political / Amit Shah के बंगाल दौरे के लिए लगे स्वागत पोस्टर से मचा बवाल, ममता को मिला बड़ा मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो