scriptऑटो चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था धड़ाम, जहां मर्जी वहां खड़ा कर दिया, जाम लगे तो लगने दो | Traffic system kya hai, yellow traffic light meaning in hindi | Patrika News
सतना

ऑटो चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था धड़ाम, जहां मर्जी वहां खड़ा कर दिया, जाम लगे तो लगने दो

ग्रामीण रूट के ऑटो दौड़ रहे शहर में

सतनाJan 29, 2019 / 01:35 pm

suresh mishra

Traffic system kya hai, yellow traffic light meaning in hindi

Traffic system kya hai, yellow traffic light meaning in hindi

सतना। वाहन चालक अकसर ऑटो वालों पर नाराजगी जताते हैं। इसके पीछे ट्रैफिक सेंस बड़ा मुद्दा होता है। ऑटो चालक सवारी के चक्कर में जहां मर्जी वहीं ऑटो खड़ा कर देते हैं। पीछे के यातायात का ध्यान दिए बगैर कहीं भी मुड़ जाते हैं। अचानक ब्रेक लगा देते हैं। इसके साथ ही हर चौराहे पर बेरतरतीब पार्किंग बड़ी मुसीबत है।
ये सतना की रोज की समस्या है, जिससे आम व्यक्ति परेशान है। लेकिन, हैरान करने वाली बात है कि जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं जब कभी शहर में वीवीआइपी मूवमेंट होता है, तो यातायात पुलिस सड़कों पर उतरकर स्थिति सुधार देती है। उसके बाद फिर से शहर का यातायात भगवान भरोसे हो जाता है।
हर चौराहे पर अघोषित पार्किंग
ऑटो चालक हर चौराहे पर मनमर्जी पार्किंग बना चुके हैं। अकसर निगम व जिला प्रशासन द्वारा चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग दी गई है। लेकिन, ऑटो चालक ठीक चौराहे के पास ही पार्किंग करते हैं। जिससे जाम के हालात बने रहते हैं।
बेमानी हुई व्यवस्था
ऑटो चालक शहर के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। कारण है कि निर्धारित व अवश्यकता से ज्यादा ऑटो शहर में दौड़ते हैं। इससे निपटने के लिए ग्रामीण व शहरी रूट के ऑटो चिह्नित किए गए थे, रूट व्यवस्था भी लागू की गई। लेकिन, आज तक यातायात व परिवहन विभाग व्यवस्था को लागू नहीं कर सका।
स्टेशन रोड
स्थिति – पूरी सड़क पर ऑटो वालों का कब्जा, दोपहिया वाहन चालक भी धीरे-धीरे निकलते हुए। चारपहिया का निकलना मुश्किल है।

डिग्री कॉलेज रोड
स्थिति – सड़क पर रेंगते हुए आधा दर्जन ऑटो वाले गुजरते हुए, जो सवारी के चक्कर में रफ्तार धीमी किए हैं। अन्य चालक परेशान।
स्टेशन प्रवेश द्वार
स्थिति – रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार के 90 फीसदी हिस्से पर ऑटो वालों का कब्जा। स्टेशन जाने वाले बड़ी मुश्किल से यहां से गुजर पाते हैं।

सर्किट हाउस चौराहा
स्थिति – चौराहे पर जाम के हालात, इस बीच कई ऑटो वाले सवारी उतारते हुए दिख जाएंगे। जिससे जाम और ज्यादा बढ़ जाता है।

Hindi News / Satna / ऑटो चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था धड़ाम, जहां मर्जी वहां खड़ा कर दिया, जाम लगे तो लगने दो

ट्रेंडिंग वीडियो