ऑटो चालक हर चौराहे पर मनमर्जी पार्किंग बना चुके हैं। अकसर निगम व जिला प्रशासन द्वारा चौराहों से 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग दी गई है। लेकिन, ऑटो चालक ठीक चौराहे के पास ही पार्किंग करते हैं। जिससे जाम के हालात बने रहते हैं।
ऑटो चालक शहर के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। कारण है कि निर्धारित व अवश्यकता से ज्यादा ऑटो शहर में दौड़ते हैं। इससे निपटने के लिए ग्रामीण व शहरी रूट के ऑटो चिह्नित किए गए थे, रूट व्यवस्था भी लागू की गई। लेकिन, आज तक यातायात व परिवहन विभाग व्यवस्था को लागू नहीं कर सका।
स्थिति – पूरी सड़क पर ऑटो वालों का कब्जा, दोपहिया वाहन चालक भी धीरे-धीरे निकलते हुए। चारपहिया का निकलना मुश्किल है। डिग्री कॉलेज रोड
स्थिति – सड़क पर रेंगते हुए आधा दर्जन ऑटो वाले गुजरते हुए, जो सवारी के चक्कर में रफ्तार धीमी किए हैं। अन्य चालक परेशान।
स्थिति – रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार के 90 फीसदी हिस्से पर ऑटो वालों का कब्जा। स्टेशन जाने वाले बड़ी मुश्किल से यहां से गुजर पाते हैं। सर्किट हाउस चौराहा
स्थिति – चौराहे पर जाम के हालात, इस बीच कई ऑटो वाले सवारी उतारते हुए दिख जाएंगे। जिससे जाम और ज्यादा बढ़ जाता है।