scriptममता बनर्जी को दूसरे दिन भी लगा झटका, TMC विधायक मुनीर-उल-इस्लाम भी BJP में शामिल | TMC MLA Manirul Islam joins BJP In presence of Kailash Vijayvargiya | Patrika News
राजनीति

ममता बनर्जी को दूसरे दिन भी लगा झटका, TMC विधायक मुनीर-उल-इस्लाम भी BJP में शामिल

पश्चिम बंगाल में जारी है बीजेपी की सेंधमारी
एक और टीएमसी विधायक ने थामा BJP का दामन
कैलाश विजयवर्गीय ने पहले ही ममता बनर्जी को दी थी धमकी

May 29, 2019 / 07:21 pm

Chandra Prakash

TMC  MLA Manirul Islam

ममता बनर्जी दूसरे दिन भी लगा झटका, TMC विधायक मुनीर-उल-इस्लाम BJP में शामिल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) को जो धमकी दी थी उसपर अमल करते दिख रहे हैं। बनर्जी को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है। टीएमसी विधायक मुनीर-उल-इस्लाम ( Manirul Islam ) ने ममता का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीरभूमी के लखपुर से विधायक मुनीर ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

सिगरेट पीते हुए दो ‘आतंकियों’ को देख मची सनसनी, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

https://twitter.com/ANI/status/1133688380321959936?ref_src=twsrc%5Etfw

मंगलवार को लगा था पहला झटका

बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में टीएमसी के पूर्व विधायक गदाधर हजारा ने भी बीजेपी का दामन थामा है। इससे पहले मंगलवार को ही टीएमसी के दो और सीपीएम के एक विधायक समेत 60 से अधिक पार्षदों ने बीजेपी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में एक तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु रॉय हैं।

रामदेव बोले- अकेले 300 सीटें जीतना कमाल, 23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस

विजयवर्गीय की ‘सात चरण नीति’

मंगलवार को विजयवर्गीय ने कहा था कि इस लोकसभा चुनाव में जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान हुए, वैसे ही सात चरणों में टीएसी के विधायकों की बीजेपी में भी ज्वाइनिंग होगी।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Hindi News / Political / ममता बनर्जी को दूसरे दिन भी लगा झटका, TMC विधायक मुनीर-उल-इस्लाम भी BJP में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो