scriptराजस्थान में बीएड को लेकर होगा बड़ा बदलाव, शिक्षामंत्री दिलावर ने नई एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी लाने के दिए संकेत; जानें | There will be a big change regarding B.Ed in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बीएड को लेकर होगा बड़ा बदलाव, शिक्षामंत्री दिलावर ने नई एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी लाने के दिए संकेत; जानें

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बीच शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देने का संकेत दिया है।

जयपुरApr 22, 2024 / 02:55 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बीच शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देने का संकेत दिया है। मंत्री दिलावर ने रविवार को आयोजित हुए जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में स्थित सिंधु महल में शिक्षा परिवार के कार्यक्रम में कहा कि शिक्षक बनने के लिए अब अलग-अलग एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग एक एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी तैयार कर रहा है।
शिक्षामंत्री दिलावर ने कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान सरकार अब शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। बीएड कोर्स को लेकर भी सरकार परिवर्तन का मन बना रही है। उन्होंने बताया कि अभी बड़ी तादाद में छात्र बीएड करते हैं, लेकिन खर्चा करने के बाद भी बेरोजगार रहते हैं।

अधिकारियों को विचार के लिए कहा

शिक्षामंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि सभी श्रेणी के रिक्त पदों की गणना कर एक परीक्षा आयोजित की जाए और मेरिट के आधार पर श्रेणीवार चयन किया जाए, जिसके बाद बी एड करवाया जाए और बीएड पास करने के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए। अधिकारियों के साथ इसे लेकर विचार करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

गहलोत और पायलट के ‘हाथ’ में दूसरे चरण की कमान… दिल्ली से नेता नहीं आएंगे प्रचार करने ‘राजस्थान’

सभी स्कूलों के यूनिफॉर्म में लाई जाएगी एकरूपता

दिलावर ने कहा कि सरकार गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी करने की भी तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि के नाम पर अभिभावकों को एक ही दुकान से खरीदने के लिए विवश किया जाता है, जिससे मनमाने दाम वसूले जाते हैं। सरकार अब विचार कर रही है कि सभी स्कूलों के यूनिफॉर्म में एकरूपता लाई जाए, जिससे अमीर गरीब का भेद मिटे और अभिभावक किसी भी दुकान से गणवेश खरीद सकें।

Home / Jaipur / राजस्थान में बीएड को लेकर होगा बड़ा बदलाव, शिक्षामंत्री दिलावर ने नई एंट्रेंस टेस्ट पॉलिसी लाने के दिए संकेत; जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो